फुटपाथ पर पड़ी बेटी को बुलाकर समिति ने दिया सहारा

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
रामप्रकाश राठौर
शाहाबाद, हरदोई। काले रंग रूप के कारण पति द्वारा मारपीट कर घर से निकाली गई मध्यप्रदेश की बेटी ने पहले वृंदावन के गांव आश्रम में गोवंशों की सेवा करके अपना जीवन यापन शुरू किया और फुटपाथ पर रहने लगे फेसबुक के माध्यम से फुटपाथ पर रहने वाली इस युवती के बारे में शाहाबाद की जय भोले सेवा समिति को पता चला तो उसे गाड़ी भेजकर शाहबाद बुलाया गया अब समिति इस युवती का सहारा बन चुकी है। मध्य प्रदेश की बेटी सत्यवती कुशवाहा अपने पति के सताने पर घर से ठुकराई गई। उत्तर प्रदेश के मथुरा वृंदावन के आश्रमों में गौ सेवा करके अपने पालन पोषण करते हुए फुटपाथ पर रहने लगी। बेटी को फेसबुक के माध्यम से जय भोले सेवा समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिव्यता जी से संपर्क हुआ। गाड़ी भेज कर उसको शाहाबाद बुलवाया गया। जय भोले सेवा समिति के युवती का सहारा बन गई। युवती साध्वी दिव्यता जी के साथ उनके आश्रम में रहेगी। सत्यवती का कहना है किस समिति ने उसे सहारा दिया अब वह आश्रम में रहकर दिव्यता जी की सेवा करेगी। समिति अध्यक्ष वीरेंद्र राठौर ने समिति के उपाध्यक्ष परम पूज्य देवी प्रेमलता उर्फ दिव्यता जी को धन्यवाद करते हुए कहा कि मानव सेवा ही ईश्वर की सेवा है। आपने पुनीत कार्य किया है जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। वह जय भोले सेवा समिति द्वारा संचालित नारी शक्ति मोर्चा महिलाओं को जीने की राह दिखा रही है। इस मौके पर रेखा कुशवाहा, कमल किशोर गुप्ता, पूजा गुप्ता, मुस्कान सिंह, रेनू वर्मा, नीतू सिंह, अमृता सिंह, शोभा शुक्ला, लालाराम दीक्षित आदि मौजूद रहे।