उत्तर प्रदेशलखनऊ

ड्राइवर नौबस्ता पुलिस की हिरासत से भागा !

उल्टा पीड़ित को कर रही नौबस्ता पुलिस परेशान!
नहीं थम रही पुलिस की दादागिरी !

Global times 7 news network

J P mishra kanpur

कानपुर मामला नौबस्ता थाना का है, जहाँ राहुल शुक्ला अपनी गाड़ी से माता पिता बीबी के साथ उन्नाव जा रहा था तभी रास्ते मे प्रताप होटल के पास डाले वाले ने जोर दार टक्कर मार दी जिससे परिवार के सभी लोग घायल हो गए टक्कर लगते ही राहुल ने अपनी गाड़ी साइड में लगाकर अपने परिवार को देखने लगा वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को देखते हुए लोडर चालक और उसके साथी को हिरासत में ले लिया और केवल ड्राइवर को थाने ले आई और साथी को चौकी लेकर चले गए जब पीड़ित थाने पहुंचा तो
थाना इंचार्ज पीड़ित से ही तरह तरह के सवाल जबाब करने लगे तभी पीड़ित ने कहा कि पहले डाले वाले ड्राइवर को बुलाइये तभी जानकारी हो पाएगी की गलती किसकी है तो थाना इंचार्ज ने बड़ी आसानी कह दिया कि ड्राइवर तो भाग चुका है सवाल यह उठता है ।

की ड्राइवर पुलिस कस्टडी में होने के बावजूद भाग कैसे गया भाग गया कि भगा दिया गया थाना इंचार्ज इतने में ही नहीं रुके बोले यह कोई पहली घटना नहीं है,की मुल्जिम थाने से पहली बार भाग गया हो अक्सर ऐसा हो जाता है, हम लोग कोई भगवान नहीं हैं तो थाना इंचार्ज महोदय यह बताएं कि थाना इंचार्ज भगवान हैं कि थाना इंचार्ज महोदय हैं और हाँ हमारे कुछ प्रशासनिक ब्यक्ति पीड़ित से ही आक्रामकता दिखाने लगे क्या यही है योगी सरकार का सुशासन पीड़ित से जब परिचय पूंछा गया तो उसने खुद को मीडिया से जुड़े रहने की बात बताई जिसके नाते कुछ सवाल भी किए जिसके चलते थाना इंचार्ज और सिपाही आक्रमकता के साथ वीडियो में जबाब देते नजर आ रहे हैं वहीं
नशे में धुत सिपाही की बिना नाम वर्दी नही सम्भल रही थी जब इस पर प्रश्न किया गया तो पीड़ित को ही उल्टा धमकाने लगे की वर्दी में नेम प्लेट लगानी की नही आप हम लोंगो को बताएंगे यह है नौबस्ता पुलिस की कार्य प्रणाली देखा जाए तो सडक दुर्घटना में नौबस्ता पुलिस की कार्य प्रणाली शून्य नजर आ रही है कार्यवाही न करके
लेनदेन कर मामले को निपटाने में नौबस्ता पुलिस एक नम्बर उधर
घायलों के परिजनों पर जबतदस्ती समझौता करने का दबाव बना रहे हैं।

अब सवाल यह है की सड़क पर आये दिन ऐसी घटनाऐं होती रहती हैं तो क्या पुलिस पीड़ित को ही मोहरा बना देगी आज इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस इतनी लापरवाह है! तो आगे जनता कैसे भरोसा कर सकेगी वहीं वर्तमान सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर जमीनी काम करने का वादा कर रही है और हमारी नौबस्ता पुलिस सरकार के जीरो टॉलरेंस को खुलेआम ठेंगा दिखा रही हैं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button