तेज रफ्तार व अनियंत्रित होकर मैजिक गाड़ी को चला रहे चालक ने सामने से आ रही
ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
वंदना मिश्रा
पाटन बीघापुर उन्नाव
मोटरसाइकिल मैं जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुर ले जाया गया प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा।

बारा सगवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाटन धानी खेड़ा मार्ग पर खर झारा के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर मैजिक गाड़ी को चला रहे चालक ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी । सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक महेंद्र पाल 35 वर्ष पुत्र रामराज निवासी झोथरा खेड़ा थाना सरेनी अपनी रिश्तेदारी थाना बारा सगवर के गांव फकीर खेड़ा सुबह लगभग 11:00 बजे मोटरसाइकिल से जा रहा था सामने से आ रही मैजिक चालक ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन लाई डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया तथा परिवारी जनों को सूचना दी।