उत्तर प्रदेशलखनऊ

उद्योग बंधु एवं जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक संपन्न

उद्यमी द्वारा फायर सेफ्टी उपकरण नहीं लगाने पर पंजीकरण होगा निरस्त- डीएम

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उत्तर प्रदेश।

औरैया 30 नवंबर 2022- जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में उद्योग बंधु एवं जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक की गई। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अग्निशमन विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वह अपने स्तर से एक अभियान चलाएं, जिसके अंतर्गत समस्त अधिष्ठानों, मॉल, होटल, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस तथा दुकानों आदि में फायर सेफ्टी उपकरण लगाने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी उद्यमी फायर सेफ्टी उपकरण नहीं लगता है तो नोटिस देकर उसका पंजीकरण निरस्त करने की कार्यवाही की जाए।
जिलाधिकारी ने उद्यमियों सहित अन्य उपस्थित जनों से कहा कि कम पूंजी के माध्यम से बकरी पालन जैसे अन्य कार्य भी किये जा सकते है। उन्होंने कहा कि बकरी के दूध की मांग डेंगू, प्लेटलेट्स के उपचार में काफी हद तक रहती है। इसके लिए निर्धारित स्थान चिन्हित कर दूध आदि की बिक्री कर आमदनी की जा सकती है। जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने विभागों द्वारा संचालित रोजगार परक योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों की स्थापित इकाइयों की छोटी-छोटी वीडियो क्लिप बनाकर अपने पास रखें, ताकि जनपद भ्रमण के दौरान मा0 मंत्री/ उच्चाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुतीकरण कर योजनाओं के संचालन एवं उनके द्वारा लाभान्वित लाभार्थियों की जानकारी दी जा सके।बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक, खादी ग्राम उद्योग अधिकारी, जिला ग्रामोद्योग आयोग से आए हुए अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, समस्त जिला समन्वयक एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button