ऑपरेशन मुस्कान के तहत बालक सकुशल बरामद

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट औरैया।
25 दिसंबर 2023
#औरैया।
थाना दिबियापुर में ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बालक वादिनी सरोजा देवी पत्नी अहवरन सिंह निवासी ग्राम आजादपुर रुरुआ फफूंँद थाना दिबियापुर जनपद औरैया मो0नं0 9068257582, 8126061588 द्वारा दिनांक 24 दिसंबर 2023 को थाना हाजा पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया की मेरा पुत्र विकाश उम्र करीब 09 वर्ष जो दिनांक 23 दिसंबर 2023 को समय करीब 17.30 बजे घर से थोडा सा डाट देने पर शाम को घर से कहीं चला गया। जिसकी लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर गुमशुदगी पंजीकृत की गई। जिसमे क्षेत्राधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान थाना दिबियापुर के नेतृत्व में चौकी इन्चार्ज राकेश मोहन राय मय हमराह पुलिस बल के पुलिस टीम बनाकर गुमशुदा बालक की तलाश व सुरागरसी पतारसी करते हुये गुमशुदा बालक विकास जो की लाही (सरसो के खेत) मे छुपा हुआ था, जो पुलिस की कडी मसक्कत के बाद गुमशुदा बालक विकास को 02 घण्टे के अन्दर बरामद कर सकुशल परिवारीजनो को सुपूर्द किया गया। परिजन अपने बच्चे को पाकर बहुत खुश हुए और पुलिस का धन्यवाद प्रकट किया तथा जनता द्वारा पुलिस के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई है।