उत्तर प्रदेशलखनऊ

बरौर में घर घर अक्षत वितरण कर 22 को दीपावली मनाने का आग्रह

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

पुखरायॉ

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मलासा ब्लॉक की टोली द्वारा गुरुवार को बरौर में 22 जनवरी को अयोध्या में हो रही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर घर-घर अक्षत वितरण किया गया।
आरएसएस के मलासा खंड के सह खंड संघचालक प्रेमशंकर,जिला प्रचारक सुनील,जिला कार्यवाह शैलेश, जिला सह कार्यवाह रवि द्विवेदी,जिला गौसंवर्धन प्रमुख अरूण, खंड कार्यवाह अरविन्द,नरेश,शिव प्रताप, धीरेन्द्र,दिनेश,पुनीत,देवप्रकाश, आयुष्मान,मयंक ,धीरेन्द्र आदि ने श्री राम जयराम की रामधुन के साथ शंख घरियाल बजाते हुए बरौर गांव में घर घर 22 जनवरी को राम ज्योति जलाकर दीपावली मनाने का आग्रह किया।
आर एस एस के जिला सहकार्यवाह रवि द्विवेदी ने बताया कि 22 जनवरी का दिन हिन्दू समाज की सदियों के संघर्ष के बाद राम मंदिर के रूप में विजयपूर्ण उपलब्धि का दिवस है। हिन्दू स्वाभिमान जगाने का यह एक अभूतपूर्व अवसर है।इस ऐतिहासिक उपलब्धि के दिन घर घर दीपावली मनाने का निवेदन किया जा रहा है वहीं मंदिर पर भजन कीर्तन, सुंदर कांड, रामचरितमानस, श्री राम रक्षा स्तोत्र का पाठ कर राममय वातावरण बनाने का प्रयास हो।
मलासा के खंड कार्यवाह अरविन्द ने बताया कि एक जनवरी से 15 जनवरी तक चलने वाले संपर्क अभियान में विकास खंड के सभी गांवों तक घर घर अक्षत वितरण कर अयोध्या दर्शन का आमंत्रण ले जाने का लक्ष्य है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button