व्यक्ति कैसे महान बनता है इसके सबसे बड़े उदाहरण पंडित मुखर्जी-राघव

देश के महान क्रांतिकारी थे श्यामा प्रसाद मुखर्जी
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर मनाया श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
23 जून 2023
#दिबियापुर,औरैया।
जनसंपर्क महा अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रुप में मनाया गया। इस दौरान बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्रीय लोगों की मौजूदगी में पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि देते हुए याद किया गया। दिबियापुर में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित हुए, इनमें नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा समेत स्थानीय भाजपा नेता कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रमों के जरिए उनके व्यक्तित्व कृतित्व को याद किया गया।
मुख्य रूप से नगर के मोहल्ला राणा नगर, आजाद नगर, रामकृष्ण नगर में बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम और गोष्ठियां हुईं। लोगों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया।इस मौके पर मुख्य अतिथि दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने कहा कि, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मां भारती के महान क्रांतिकारी सपूत, महान शिक्षाविद एवं चिंतक थे। राष्ट्रीय एकता एवं देशवासियों की सेवा करने की उनकी प्रतिबद्धता हमें लगातार प्रेरित करती रहेगी।उन्होंने ‘एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे’ का उद्घोष कर भारत की एकता व अखंडता की अक्षुण्णता को प्रखर स्वर प्रदान किया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति कैसे महान बनता है पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी इसके सबसे बड़े उदाहरण हैं। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा, बीजेपी जिला महामंत्री शिव सिंह भारती, भाजपा नेता महेंद्र यादव, जिला मीडिया प्रभारी भाजयुमो अमित तिवारी (रवि), भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष माधव राजपूत, जिला उपाध्यक्ष विजय वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष श्याम सिंह कुशवाहा, मंडल उपाध्यक्ष सौरभ राजपूत, अनुसूचित मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष गौरव चक, शोभित विश्नोई, पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल अध्यक्ष आशुतोष राजपूत, सपना शर्मा, ऋषि पोरवाल सभासद, राजीव शर्मा सभासद, कन्हैया पांडे, राजा भदौरिया, युवा भाजपा नेता मनीष गुप्ता, गौरव पांडेय, अभिनंदन राठौर, सौरभ पाल, जयराम राजपूत, मनमोहन सिंह सेंगर आदि उपस्थित रहे।