नगर कन्नौद की समस्या ओ को लेकर निर्दलीय पार्षद अनिश्चित कालीन धरना किया शुरु…..

दिनांक 22.02.2023
मिल रहा अपार जनसर्मथन……
ग्लोबल टाइम्स-7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क
राजेन्द्र श्रीवास देवास म.प्र.
कन्नौद। नगर में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर निर्दलीय पार्षद फारुख केलेवाले द्वारा मंगलवार दोपहर को बस स्टैंड पर अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन शुरू किया गया। इससे पहले बस स्टैंड पर स्थित छेमरी माता के मंदिर में जाकर फारुख केलेवाले द्वारा माता चुनरी चढ़ाई गई तथा वहां पर उपस्थित पुजारी से आशीर्वाद लेने के बाद धरना स्थल पर महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात धरना आंदोलन आरंभ किया गया । इस मौके पर पूर्व विधायक कैलाश कुंडल, पुर्व नप अध्यक्ष प्रतिनिधि राधेश्याम पंवार, जगदीश पाराशर, ब्रजमोहन ओझा, उमेश सोनी, पानसिंह जाट, राजू यादव, जितेन्द्र पंवार, बबलू दलाल, सुरेन्द्र जायसवाल, आशिक माचिया, अशोक माली, अवनिषसिंह राठौर,अन्नू कुंडल,जितेंद्र जाट,गोविंद वर्मा सहित बस स्टैंड क्षेत्र के दुकानदारों अपना समर्थन दिया। साथ ही निर्दलीय पार्षद द्वारा उठाई जा रही जनहित की समस्याओं को लेकर लोगों द्वारा खुले कंठ से प्रशंसा की।
इन मांगों को लेकर किया जा रहा है आंदोलन
पहली परिषद की मीटिंग में गो-शाला निर्माण का प्रस्ताव पारित होने के बाद अब तक भी गो-शाला बनाने का स्थान नगर परिषद द्वारा तय नही किया गया है। जिसका कार्य अभिलंब प्रारंभ किया जाए। स्वीकृत सीएमराईज स्कूल को नगर के खेल के मैदान न्यू गोल्ड़न गाउंड से अन्य स्थान पर नगरीय सीमा में बनाया जाए। नगर में आवास योजना की पहली किस्त देने के बाद, दूसरी किस्त एवं तीसरी किस्त कई महीनो बाद भी हितग्राही को नहीं मिल सकी है। परिषद की मीटिंग में मौखिक रूप से अवगत कराने पर भी अब तक स्थानीय बस स्टेंड के मूत्रालय व शौचालय जर्जर अवस्था में होने के बाद भी उनका जीर्णोधार अब तक नही किया गया है। मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना अंतर्गत पूरे नगर में 19 करोड़ 39 लाख रुपए की लागत से जल वितरण के कार्य हेतु जो सड़कें खोदकर पाइप लाइनें डाली गई है, अनेक जगह पर उनकी मरम्मत नहीं की गई है एवं नर्मदा का जल पूरे नगर को सुचारू रूप से नहीं मिल पा रहा है। नगर परिषद में कार्यरत कर्मचारी जो पदस्थ मूल पद से हटकर अन्य पदों पर कार्य कर रहे हैं उन्हें उनके मूल पदों पर ही कार्य कराया जाए। रजिस्ट्री नामांतरण किए जाने में नगर परिषद द्वारा रजिस्ट्री विक्रय पत्र की राशि का एक प्रतिशत शुल्क वसूला जा रहा है, जिसे कम किया जाए। गत वर्ष नगर परिषद द्वारा आयोजित दशहरे उत्सव के दौरान रावण का पुतला निर्माण करते समय एक गरीब मजदूर मुबारिक खान निवासी सतवास की दुर्घटना में मौत हो गई थी। उसके परिवार कि शासन-प्रशासन द्वारा अब तक किसी भी प्रकार की कोई सहायता नहीं की गई है। जिसके परिवार को मानवीय आधार पर योग्य मदद की जाए। अहिल्याबाई मार्ग में नाली का गंदा पानी रोड़ पर भरा रहता है, अनेक बार अधिकारियों को अवगत कराने पर भी आश्वासन की पुड़िया के अलावा कोई ठोस काम नही किया गया। नगर के समस्त नालों में बदबूदार कचरा भरा हुआ है, पानी की निकासी बाधित हो रही है, मच्छरो का प्रकोप व दुर्गंध फैल रही है। नगर के सभी नालों में सफाई अभियान चलाया जाए। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का वेतन समय पर नही दिया जा रहा है, सभी कर्मचारियों को निर्धारित समय पर वेतन दिया जाए। नगर में कई पात्रों का गरीबी रेखा का बीपीएल कार्ड नही बनाए जा रहे है। वार्ड 04 के पात्र गरीब मसीद खा का बीपीएल कार्ड का आवेदन गत 03 माह से लंबित है, उसका नियमानुसार जांच कर बीपीएल कार्ड बनाये। उक्त सभी जनहित की मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन पार्षद द्वारा दिया जा रहा है।