उत्तर प्रदेश

ग्राम पंचायत सेहुदपुर में प्रधान ने किया बड़ा खेल

Breaking


एक अमृत सरोवर तालाब की दो आईडी बनाकर निकाल लिए रुपए

हैंड पंप रिबोर में भी की गईं अनियमितताएं

*मुख्यमंत्री सहित जिले के आला अधिकारियों से की गई शिकायत*

*जीटी 7 ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद ब्यूरो रिपोर्ट। 20 अप्रैल 2025*
*#फफूंद,औरैया।*  ब्लाक भाग्यनगर की ग्राम पंचायत सेहुदपुर में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों में भारी अनियमितताएं और भ्रष्टाचार किए जाने की शिकायत सूबे के मुख्यमंत्री सहित जिले के आला अधिकारियों से की गई है । दिए गए शिकायती पत्र में हेडपंप रिबोर और अमृत सरोवर तालाब के नाम पर लाखों रुपए निकाले गए लेकिन कार्य नहीं कराए गए । आरोप है कि प्रधान ने अपने सगे भाई के खाते सहित पूर्व प्रधान के खाते में रुपए लगवाए हैं । शिकायत कर्ता ने ग्राम प्रधान द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच निष्पक्ष कराए जाने की गुहार लगाई है।
       विकास खण्ड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत सेहुदपुर के माजरा ग्राम कुठर्रा निवासी योगेन्द्र सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह ने सूबे के मुख्यमंत्री सहित जिले के जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि ग्राम पंचायत सेहुदपुर में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों में भारी अनियमितताएं और भ्रष्टाचार की गई है । उन्होंने शिकायती पत्र में कहा है कि हैंड पंप रिबोर कुशवाहा हार्ड वेयर , मदन मोहन और भानू प्रताप के नाम पर 62318₹ निकाले गए जिसमें भानू प्रताप वर्तमान समय में आर्मी में हैं और प्रधान के सगे भाई हैं । शिकायकर्ता ने उक्त सभी भुगतान को पूर्णतया फर्जी बताते हुए कहा कि जितने में हेडपंप रिबोर हुआ है वहीं नया हेडपंप 40000 रुपए में लग जाता है। शिकायती पत्र में कहा गया है कि प्रशासनिक व्यय में 56430₹ का व्यय है जिसमें प्रधान द्वारा 9750 रुपए  का आहरण स्वयं किया है वहीं इनके द्वारा पूर्व प्रधान को भी 5460₹ का भुगतान है । ग्राम पंचायत सेहुदपुर के ग्राम कुठर्रा में अमृत सरोवर के निर्माण में कुल 286100 रुपए गायत्री ट्रेडर्स के नाम दो बार निकाले गए और   वैष्णवी इंटरप्राइजेज तथा कृष्णा ट्रेडर्स के नाम 53542 रुपए निकाले गए । शिकायत कर्ता ने कहा है कि एक ही तालाब की दो आईडी बनाकर रुपया निकाल लिया गया जबकि अमृत सरोवर तालाब पर कोई भी पक्का काम नहीं हुआ और रुपया निकाल लिया गया। शिकायत कर्ता का आरोप है कि 100 प्रतिशत भुगतान फर्जी किए गए हैं जिनकी निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए जिससे सरकार के पैसे का दुरुपयोग होने से बच सके । शिकायत कर्ता योगेन्द्र सिंह ने सूबे के मुख्यमंत्री सहित जिले के आला अधिकारियों को दिए शिकायती पत्र में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए सभी भुगतानों की आईडी और तारीख वार भुगतान दर्शाए गए हैं जिसे कोई भी ऑनलाइन देख सकता है । शिकायत कर्ता ने ग्राम प्रधान द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच कराए जाने की गुहार लगाई है। वहीं इस संबंध में ग्राम प्रधान अवनीश सिंह से हमारे संवाददाता ने जब बात करनी चाही तो उन्होंने कोई भी बात करने से मना कर दिया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button