चार शिकायतों का तुरन्त निस्तारण, स्थलीय जांच के आदेश

समाधान दिवस में आईं कुल 76 शिकायतें
जीटी-70017, राम जी पोलवल तहसील संवाददाता टीम औरैया।
16 दिसंबर 2023
#औरैया।
शनिवार को अजीतमल तहसील सभागार में जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारू निगम की मौजूदगी में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
समस्याओं से संबंधित आवेदन लेकर आए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 76 फरियादियों ने आवेदन प्रस्तुत किए जिसमें से मौके पर 04 आवेदनों का निस्तारण किया गया।
प्रार्थी गजेंद्र सिंह (दिव्यांग) पुत्र नाथू सिंह निवासी लक्ष्मणपुर ग्राम पंचायत साफर ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि वह बहुत ही गरीब है झोपड़ी बनाकर रह रहा है। बरसात के मौसम में परेशानी होती है कृपया आवास दिलाया जाये। जिस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी अजीतमल को निर्देश दिए की स्थलीय जांच कर आख्या उपलब्ध कराये जिससे नियमानुसार कार्यवाही की जा सके। प्रार्थिनी ममता देवी पत्नी रामकुमार निवासी सबलपुर ने अवगत कराया है कि प्रार्थिनी अपने क्रय किए गए प्लाट पर निर्माण करना चाहती है जिसको विपक्षीय गण मनोज कुमार पुत्र महेश व परिवारीजन जो की झगड़ालू किस्म के हैं प्रार्थिनी को अपने क्रय किए गए प्लाट पर निर्माण नहीं करने दे रहे। कृपया कानूनी कार्यवाही कराने का कष्ट करें जिससे प्रार्थिनी अपने क्रय किए गए प्लाट पर निर्माण कर सके। जिस पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने उप जिलाधिकारी अजीतमल, एसएचओ एवं आरआई को निर्देशित किया कि मौके पर पहुंचकर शिकायत का परीक्षण करते हुए शान्तिपूर्वक शिकायत का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
सरस्वती देवी एवं मोहल्ला निवासी सुनीता, अंजली, सत्यवती, जितेंद्र, पूजा सिंह निवासी शास्त्री नगर बाबरपुर ने आवेदन पत्र देकर अवगत कराया कि मोहल्ले की 12 फीट चौड़ी गली में बच्चे खेलते और बीआरएसडी विद्यालय के वाहन इसी रास्ते से रोहित मिश्रा पुत्र रामचरण व शेर सिंह मास्टर जबरदस्ती निकालते हैं और मना करने पर जबरदस्ती करते हैं जिससे कभी भी घटना घट सकती है कृपया नियमानुसार कार्यवाही करने का कष्ट करें। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बाबरपुर/अजीतमल को स्थलीय जांच कर आख्या देने के निर्देश दिए और कहा कि यदि किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण है तो उसको नियमानुसार हटवाने की कार्यवाही करें। संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस विभाग से संबंधित समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायत का संज्ञान लेकर निस्तारण की कार्यवाही नियमानुसार करना सुनिश्चित करें जिससे आवेदकों को समस्याओं से निजात मिल सके। उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार वर्मा, वनाधिकारी, उप जिलाधिकारी अजीतमल, क्षेत्राधिकार अजीतमल, तहसीलदार सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इसी तरह से तहसील औरैया एवं बिधूना में भी समाधान दिवस का आयोजन हुआ जिसमें जिम्मेदार अधिकारियों ने समस्याओं को सुनकर तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए हैं।