’’एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) योजनान्तर्गत करें आवेदन

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
14 जुलाई 2023
उपायुक्त उद्योग अधिकारी ने बताया कि उ0प्र0 शासन/उद्योग निदेशालय द्वारा ’’एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) योजनान्तर्गत ओ0डी0ओ0पी0 की विभिन्न विधाओं से जुडे अकुशल हस्तशिल्पियों/कारीगरों को 10 दिवसीय आवासीय कौशल अभिवर्धन प्रशिक्षण प्रदान कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
अतः यूटेन्सिल्स (बर्तन)/प्लास्टिक उत्पाद से जुडे जनपद के ऐसे कुशल एवं अकुशल अभ्यर्थी योजना में आवेदन कर सकते है।
उक्त योजनान्तर्गत पात्र आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी आवश्यक है तथा शैक्षणिक योग्यता की कोई अर्हता नहीं है। इच्छुक आवेदक दिनांक 31-07-2023 तक आनलाईन कपनचउेउमण्नचेकबण्हवअण्पद आवेदन कर सकते है। अन्तिम तिथि के बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, कानपुर देहात में मोहन लाल, से कार्यालय दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।
प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थियों की पात्रता निम्नवत हैः-
1- आवेदन करने की तिथि को आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिये।
2- शैक्षिक योग्यता की कोई वाध्यता नही है।
3- आधार कार्ड
4- फोटो
5- बैंक पासबुक की फोटो जिसमें बैंक शाखा एवं खाता संख्या
6- जाति प्रमाण (अन्य पिछड़ा वर्ग/अनुजाति/जनजाति) के लिये।