बुढ़वा मंगल पर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 02 सितंबर 2025*
*#औरैया।*   शहर से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पढ़ीन में दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में बुढ़वा मंगल पर सुबह से लेकर देर रात्रि तक भक्तों की भारी भीड़ रही। दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं ने सुख-समृद्धि और सुरक्षा के लिए प्रार्थना की।पढ़ीन स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में महंत ने हनुमान जी को भोग लगाया। उन्होंने आरती की और भक्तों को मूर्ति के विग्रह रूप के प्रथम दर्शन करवाए। इसके बाद कपाट खोल दिए गए। दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा।
     मंदिर में सुबह से ही सजावट की गई। भक्तिगीत ‘जय हनुमान ज्ञान गुरु सागर’ और ‘सुन लो मेरी पुकार, पवनसुत विनती बारम बार’ गूंजते रहे। श्रद्धालुओं ने पुए का भोग लगाया। साथ ही झंडे और घंटे चढ़ाकर मन्नतें मांगी। इस दौरान दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पर पूर्व मंत्री राम जी शुक्ला एवं समाजवादी पार्टी के नेता एवं नगर पालिका पूर्व प्रतिनिधि लाल जी शुक्ला द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और दक्षिण मुखी हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर सपा जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम, बाबा राम नरेश यादव, अनवर यादव, पप्पू नेता, गनेश सिंह, ओम जी शुक्ला, किशन जी शुक्ला, बॉबी शुक्ला, लकी अवस्थी, ओम प्रकाश ओझा, लल्ली तिवारी, मनोज मिश्रा, आदेश यादव, सोनी शर्मा, कैलाश शर्मा, सूरज निषाद, ओम जी दीक्षित, अशोक द्विवेदी, प्रदीप निषाद सहित कई लोग मौजूद रहें।
 
				 
					 
					




