फर्जी दस्तावेजों के सहारे ₹ 6•5 लाख हड़पे !
पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
gt7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
क्राइम रिपोर्टर तहसील मैथा
30 सितम्बर 2022
फर्जी कागज के आधार पर जमीन बेचने का झांसा देकर एक व्यक्ति से ₹ 6•5 लाख ठग लिए गए जानकारी होने पर पीड़ित व्यक्ति द्वारा अपना दिया हुआ धन वापस मांगने पर आरोपियों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई |घटना की शिकायत पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात से करने पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है |लवकुश पुरम कल्यानपुर कानपुर नगर निवासी प्रदीप गुप्ता पुत्र राजा राम गुप्ता से उनके मित्र कल्यानपुर खुर्द निवासी जितेन्द्र सिंह पुत्र स्व० कुबेर सिंह ने जोगी डेरा नहरी वरी थाना शिवली कानपुर देहात निवासी सूरज नाथ पुत्र स्व० पहाड़ी नाथ व उसकी भाभी संपतिया पत्नी स्व० लक्षमन नाथ की जमीन का सौदा करा कर दो बार में ₹6•5 लाख ले लिए किंतु रजिस्ट्री के समय यह जानकारी हुयी कि उक्त जमीन तो पहले ही बिक चुकी है, तीनों लोगों द्वारा षड्यंत्र करके फर्जी कागजों के सहारे पैसा ले लिया गया है, प्रदीप द्वारा इन लोगों से दिया गया धन वापस मांगने पर कुछ समय बाद वापस करने को कहा गया , निर्धारित समय पर पैसा वापस करने के लिए प्रदीप गुप्ता को सूरज नाथ के घर जोगी डेरा नहरी वरी थाना शिवली बुलाया गया जहाँ तीनों आरोपी पहले से ही मौजूद थे, प्रदीप के वहां पहुंचने पर तीनों लोगों ने मिलकर मारपीट की और दुबारा पैसा वापस मागने पर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया जिसकी शिकायत करने पर आरोपियों के खिलाफ शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है |कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की छान बीन करायी जा रही है दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी |






