उत्तर प्रदेशलखनऊ

एक्सिस पब्लिक स्कूल में रैबिट और कैरेट रेस का हुआ आयोजन

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, फफूंँद ब्यूरो ओम कैलाश राजपूत।

फफूंँद,औरैया। नगर के दिबियापुर रोड पर स्थित एक्सिस पब्लिक स्कूल में प्रत्येक शनिवार की एक्टिविटी के अंतर्गत शनिवार को रैबिट एंड कैरेट रेस का आयोजन किया गया। जिसमें पीजी, एलकेजी, यूकेजी, 1st, 2nd आदि कक्षाओं के बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस रेस में बच्चे को खरगोश की चाल चलकर गाजर को खाना था। इस प्रतियोगिता मे बच्चों ने बहुत मस्ती की। सभी टीचर्स की देखरेख में यह एक्टिविटी विद्यालय प्रांगण में करवाई गई। जिसमें बच्चों को सर्टिफिकेट व मेडल वितरित किए गए। कक्षा एलकेजी के तेजस ने प्रथम, पीजी से अंश राजपूत ने द्वितीय ,व कक्षा यूकेजी से आयुष कुशवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ए.के. दुबे ने बच्चों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया और ज्यादा से ज्यादा बच्चों को प्रत्येक एक्टिविटी में प्रतिभाग करने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय कि एक्टिविटी इंचार्ज फ़िज़ा हुसैन, तान्या, साहिबा, श्रुति आदि स्टाफ मौजूद रहा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button