उत्तर प्रदेशलखनऊ

अवध दीक्षित को मिला दोहा धुरंधर सम्मान कानपुर !

जीटी 7 परिवार के लिए गौरवशाली क्षण
17 मार्च
जीटी 7 न्यूज नेटवर्क
कानपुर परिक्षेत्र (कानपुर)। Gt7 परिवार के संरक्षक मंडल से जुड़े एवं मुख्य न्यूज एडीटर अवध दीक्षित को दोहा धुरंधर मंच की ओर से “दोहा धुरंधर सम्मान” प्राप्त हुआ है इस उपलब्धि के लिए उन्होंने मंच के संचालक और निर्णायक मंडल के सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
अवध दीक्षित ने बताया कि नवनीत चौधरी विदेह द्वारा संचालित दोहा धुरंधर मंच राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित कर रहा है। बताया कि सोशल मीडिया पर यह मंच काफी लोकप्रिय हो चुका है।

फोटो- दोहा धुरंधर सम्मान प्राप्त करने वाले अवध दीक्षित।

उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में मंच में प्रतिदिन किसी एक विषय पर दोहा आमंत्रित किए जाते हैं। रचना पूर्णतया मौलिक एवं स्वरचित होनी चाहिए।
अवध दीक्षित ने बताया कि वह इस मंच से काफी दिनों से जुड़े हुए हैं। इसी कड़ी में उनको बीते 5 मार्च को दोहा धुरंधर सम्मान प्राप्त हुआ।
बताया कि विषय था… “विहंगम” जिसमें उन्होंने अपना दोहा प्रस्तुत किया था। जो इस तरह था–
दृश्य विहंगम देखकर,
ठिठके मेरे पांव।
बरगद की छाया घनी,
निश्चल अपना गांव।।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button