उत्तर प्रदेश

भाजपा के सेनापति और राजदूत हैं बूथ अध्यक्ष


जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 16 अप्रैल 2024
#औरैया। सोमवार को इटावा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत दिबियापुर विधानसभा के भाजपा के सभी बूथ अध्यक्षों के साथ एक सम्मेलन कमला मैरिज हाल में सम्पन्न हुआ। बूथ सम्मेलन में उपस्थित दिबियापुर विधानसभा प्रभारी महेन्द्र मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोगों को घर घर सभी मतदाताओं से सम्पर्क करना है और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राम राम सभी से कहना है। साथ ही आगामी 13 मई को मतदान के दिन ज्यादा से ज्यादा मतदान कमल के निशान पर करवाने के लिए आग्रह करना है। पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक लाखन सिंह राजपूत ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारी केन्द्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार डबल इंजन बतौर लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं पर खरी उतर रही है। ‌ उन्होंने कहा कि सभी बूथ अध्यक्षों की इस परीक्षा की घड़ी में अपने अपने बूथ को सशक्त बनाना है और भारी मतों से प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया को जिताना है और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है। लोकसभा प्रभारी नीरज चतुर्वेदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी बूथ अध्यक्षों को मेहनत कर अपनी अपनी बूथ निष्ठापूर्वक जिताना है और प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताना है। भाजपा प्रत्याशी एवं सांसदप्रो डा रामशंकर कठेरिया ने सभी बूथ अध्यक्षों और भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के अब मात्र 25 दिन शेष रह गये है अतः चुनाव की गतिशीलता को अब बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ भाजपा के दिग्गज प्रधानमंत्री के दावेदार नरेंद्र मोदी दावेदार हैं। बूथ अध्यक्ष देखें कि सम्मेलन में इटावा लोकसभा संयोजक एवं ब्लाक प्रमुख अजीतमल रजनीश पाण्डेय, शरद राना ब्लाक प्रमुख अछल्दा, गोपीचरन वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, राजेश कुमार अग्निहोत्री प्रधानाचार्य, अरूण कुमार त्रिपाठी पूर्व प्रधानाचार्य, इंद्रपाल सिंह पाल, विधनसभा संयोजक सरनाम सिंह, जिला महामंत्री धीरेन्द्र सिंह गौर, जिला महामंत्री शिव सिंह भारती, जिला महामंत्री कुलदीप दुबे, दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष लल्ला शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी सौरभ राजपूत, मन मोहन सिंह सेंगर जिला महासचिव अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संघ औरैया, नरेश कठेरिया, कमलेश अवस्थी, महामंत्री कुलदीप दुबे, भगवती प्रसाद दुबे, नरेश पोरवाल, जिला उपाध्यक्ष चंद्रकांती मिश्रा, मंजू चौहान जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, श्रृद्धा मनु चौहान के अलावा बड़ी संख्या में बूथ अध्यक्षों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और महिलाएं मौजूद रहीं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button