त्योहारों को देखते हुए थाना बकेवर में बुलाई गई बैठक

ग्लोबल टाइम्स न्यूज़ नेटवर्क रिपोर्ट
संजीव भदौरिया
लखनाबकेवर
इटावा । थाना बकेवर में कोतवाल विक्रम सिंह चौहान के अध्यक्षता में कस्बा इंचार्ज आरके वर्मा व अहेरीपुर चौकी इंचार्ज गणेश गुप्त के संयुक्त रूप से पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न कराई गई। इस दौरान बकेवर कस्बे सहित गांव के तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रविवार को उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कोतवाल विक्रम सिंह चौहान ने कहा कि आने वाले पर्व होली, शबे बरात के त्यौहार को आपसी भाईचारे तथा सौहार्द पूर्वक मिलजुल कर मनाएं। किसी पर भी आपत्तिजनक टीका टिप्पणी से बचे। यदि इस तरह कि कोई अराजकता उत्पन्न करता है तो शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए कानून कि मदद करें और तुरंत पुलिस को सूचना दें।
खलल डालने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा
उन्होंने कहा कि होली, शबे बरात त्यौहार पर हर जगह पुलिस की नजर रहेगी। इस त्यौहार पर खलल डालने वालों किसी भी व्यक्ति से सख्ती निपटने को पुलिस तैयार है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में अमन चैन कायम रखना हम सभी भारतीयों कि नैतिक ज़िम्मेदारी है। वहीं बकेवर के युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरव शर्मा शीलू, निवर्तमान चेयरमैन विनोद दोहरे, निवर्तमान सभासद अनिल तिवारी पप्पू, अंकित पाठक, प्रॉपर्टी डीलर अनिल चौधरी, गिरधारी लाल शर्मा,लहीक ठेकेदार, के साथ साथ लुधियानी से राहुल तिवारी गणेश प्रधान ग्राम प्रधान इकनौर धर्मेन्द्र यादव के साथ मस्जिदों के मौलानाओं सहित दर्जनों लोग पीस कमेटी बैठक में उपस्थित रहे।