दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवक गंभीर रूप से घायल

ग्लोबल टाइम 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क तहसील सिकंदरपुर
अतुल कुमार राय
सिकंदरपुर बलिया। सिकंदरपुर बलिया मार्ग पर जनुआन गांव के समीप दो बाइक के आमने सामने भिड़ंत में बाइक चालक दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार गड़वार थाना क्षेत्र के धर्मेंद्र राजभर उम्र 27 वर्ष पुत्र राजेंद्र राजभर निवासी उदयपुर बड़सरी सिकंदरपुर के तरफ से आ रहा था और खेजूरी थाना क्षेत्र के जनुवान गांव निवासी किशन यादव उम्र 25 वर्ष पुत्र विक्रमादित्य यादव खेजुरी के तरफ से अपने गांव जा रहा था कि जनुआंन गांव के समीप दोनों बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिससे गिरकर दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय पुलिस द्वारा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेजुरी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद किशन यादव की हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।