उत्तर प्रदेशलखनऊ
कोर्ट के आदेश पर आज गरजेगा बुलडोजर

लोगों मे दहशत का माहौल
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
टीम
कानपुर देहात
जनपद कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील के अंतर्गत
पुखरायां कस्बे के किदवई नगर में रकवा नंबर 660 जिसमें 10 बिस्वा खाली जमीन में अवैध कब्जा किया गया था हाईकोर्ट के आदेश पर उक्त कब्जे को आज हटाया जाएगा कस्बे के पुरानी बस्ती निवासी सत्यदेव की जमीन पर अमर सिंह ,रहमान खा, व मालिक राम ने कब्जा कर रखा था इसका बाद कोर्ट में चल रहा था जिसमें सत्यदेव मुकदमा जीत गए जिस पर न्यायालय ने पुलिस को कब्जा हटाने के निर्देश दिए भोगनीपुर कोतवाल अजय पाल सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश अनुसार कब्जे खाली कराने को सोमवार का समय दिया गया है जिसमें आज कब्जे खाली कराए जाएंगे वही लगता है की नाले के ऊपर बने हुए मकान ऊपर भी सरकार की निगाह पड़ेगी और बुलडोजर चलेगा