सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उप्र ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन

पुरानी पेंशन बहाली समेत 23 सूत्रीय मांगों की मुख्यमंत्री से की मांग
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के औरैया जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली समेत 23 सूत्रीय मांगों से संबंधित मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के लिए अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पांडे, जिलामंत्री हरगोविंद गुप्ता, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष फतेह बहादुर सिंह, संमप्रेक्षक एसके चौधरी, राजेंद्र कुमार, अनिल कुमार त्रिपाठी बलराम सिंह अहिवरन सिंह नारायण सेवक आरसी त्रिपाठी आदि पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से अपर जिला अधिकारी एमपी सिंह को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए सौंपें ज्ञापन में पुरानी पेंशन बहाल किए जाने कैशलेस इलाज समेत तेइस सूत्रीय मांगें शामिल है। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पांडे ने कहा है कि पेंशनर्स की उचित सभी मांगों पर मुख्यमंत्री को विचार कर समस्याओं का निराकरण शीघ्र करना चाहिए। उन्होंने कहा है कि यदि उनकी उपरोक्त मांगों पर सरकार ने जल्द ध्यान न दिया तो एसोसिएशन अपनी मांगों के लिए निर्णायक संघर्ष का बिगुल बजाने में भी हिचक महसूस नहीं करेंगी। अपर जिला अधिकारी एमपी सिंह ने उक्त ज्ञापन को मुख्यमंत्री के पास भिजवाने का एसोसिएशन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया है।