उत्तर प्रदेशलखनऊ

24 कुन्डीय गायत्री महायज्ञ कलश यात्रा का हिन्दूवादी किसान नेता राजू आर्य हरी झण्डी दिखाकर करेगें शुभारंभ

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम एटा ब्यूरो शिवम् कश्यप।

एटा ! अखिल विश्व गायत्री परिवार ट्रस्ट एटा मण्डल की ट्रस्टी / मीडिया प्रभारी श्रीमती ओमलक्ष्मी द्वारा जारी विञप्ति के अनुसार स्थानीय जेल रोड निकट लालपुर स्थिति गायत्री धाम पर आज मगंलवार से आयोजित 24 कुण्डीय गायत्री महायञ के लिऐ विशाल कलश यात्रा का प्रात: 10 बजे हिन्दूवादी किसान नेता राजू आर्य द्वारा हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया जाऐगा ! श्रीमती ओमलक्ष्मी ने आगे बताया कि शांति कुंज हरिद्वार से पधारे विद्गान आचार्यों द्वारा मगंलवार 28 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक 24 कुण्डीय गायत्री महायञ एवं प्रञापुराण कथा का आयोजन भव्यतम रूप से कराने के लिऐ आयोजन समिति द्वारा सभी व्यवस्थाऐं पूर्ण कर ली गयी हैं ! श्रीमती ओमलक्ष्मी सहित गायत्री परिवार के रामप्रकाश तिवारी , संतोष शर्मा , हरीशंकर शर्मा, राजकुमार पाठक , सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ , हेमेन्द्र तोमर , सुशील कुमार वाष्णेय , रवि कश्यप , रविदत्त उपाधायाय , नारायण भाष्कर एड. , मायाप्रकाश यादव आदि गायत्री परिजनों ने सभी गायत्री परिवार की बहिनों से मगंलवार सुबह 9 बजे से पूर्व गायत्री धाम जेल रोड लालपुर पहुंचने की अपील की है ताकि प्रात: 10 बजे विशाल कलश यात्रा का शुभारम्भ हो सके !

Global Times 7

Related Articles

Back to top button