21दिसम्बर 2022 को जनपद मे रोजगार व अपॆंटिसिप मेले का आयोजन

आई0टी0आई0 एवं उपायुक्त, उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र में संचालित उद्योग/कम्पनीज को अप्रन्टिसशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर दिनांक 21 दिसंबर 2022 को जनपद में रोजगार/अप्रेन्टिशिप मेला का होगा आयोजन
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
9 दिसंबर 2022
जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में विकास भवन, सभागार कक्ष, माती, कानपुर देहात में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन एवं जनपद में संचालित उद्योग/कम्पनीज के एच0आर0 मैनेजरों के साथ बैठक आयोजित की गई है, जिसमें आई0टी0 आई0, पॉलीटेक्निक एवं कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षित प्रशिक्षार्थियों को उनके ही जनपद में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु कम्पनीज के एच0आर0 मैनेजरों को निर्देश दिये गये, जिससे उद्योगों/कम्पनीजों की आवश्यकतानुसार उन्हे योग्य एवं प्रशिक्षित कार्मिक उपलब्ध हो सके एवं बेरोजगार युवक/युवक्तिओं को अपने ही जनपद में रोजगार मिल सके।
साथ ही प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 एवं उपायुक्त, उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र को जनपद में संचालित उद्योग/कम्पनीज को अप्रन्टिसशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर दिनांक 21.12.2022 को जनपद में रोजगार/अप्रेन्टिशिप मेला का आयोजन कराने का निर्देश दिया गया है।
उक्त बैठक में जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त, उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, समाज कल्याण अधिकारी, प्रधानाचार्य आई0टी0आई0, पॉलीटेक्निक, आई0टी0आई0, कौशल विकास मिशन के अधिकारी/कर्मचारी एवं कम्पनीजों के एच0आर0 मैनेजर तथा कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत आबद्ध प्रशिक्षण प्रदाता आदि उपस्थिति रहें।