जल का अत्यधिक दोहन आने वाली पीढ़ियों के लिए होगा घातक-राजेंद्र त्रिपाठी

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क रिपोर्ट
संजीव भदौरिया
लखना बकेवर
इटावा । जल का अत्यधिक दोहन भविष्य में आने वाली पीढ़ियों के लिए होगा घातक उक्त बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रावधिक स्वयं सेवक राजेंद्र बाबू त्रिपाठी ने विश्व जल दिवस के अवसर पर ब्लाक महेवा के ग्राम जैतपुर में विधिक साक्षरता शिविर को संबोधित करते हुए कहीं
श्री त्रिपाठी ने आगे कहा कि आज घरों में ऐसे इलेक्ट्रिक उपकरण वाशिंग मशीन आदि आ गए हैं जिसमें जल का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग किया जा रहा है जो भविष्य में आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत ही घातक होगा
उक्त शिविर को संबोधित करते हुए प्राविधिक स्वयंसेवक अश्विनी त्रिपाठी ने कहा कि विश्व के पीने योग्य जल स्रोतों में मात्र तीन परसेंट ही जल पीने योग्य है
आज घरों में समर लगी होने के कारण पानी की अधिक बर्बादी हो रही है
उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि हम लोग अपने जल स्रोतों जैसे तालाब ,कुआं ,नदी आदि को संरक्षित करें जिसमें अधिक जल संयच हो सके और भविष्य की पीढ़ियों को जल के लिए परेशान न होना पड़े
इस अवसर पर संजीव त्रिपाठी, गोपाल अवस्थी, राजीव अवस्थी, अरुण त्रिपाठी, राज कुमार त्रिपाठी,बृजेश त्रिपाठी, सुवोध त्रिपाठी, दयाशंकर त्रिपाठी,शैलेंद्र त्रिपाठी, शनि दुबे, प्रफुल्ल चौबे, सौभाग्य त्रिपाठी, मेनू,सहित कई लोग मौजूद रहे ।