दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने का लगा आरोप
नवविवाहिता को किया बेघर, मायके में रहने को मजबूर
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।
बिधूना,औरैया। नवविवाहिता ने अपने पति समेत ससुराली जनों पर अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न कर पाने को लेकर आये दिन मारपीट कर प्रताड़ित करने के साथ घर से निकालने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार मीना पत्नी शहाबुद्दीन निवासी सभापुर थाना किशनी जिला मैनपुरी ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसके पिता ने उसकी शादी लगभग 3 वर्ष पूर्व अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज देकर शहाबुद्दीन पुत्र दिलशाद के साथ की थी। उसके पति कानपुर में किसी कारखाने में काम करते हैं। उसके पति, सास व ससुर आदि ससुराली जन उसे खर्चा भी नहीं देते हैं, और मायके से अतिरिक्त दहेज लाने की बात कह कर आये दिन मारपीट कर प्रताड़ित करने के साथ जान से मारने की धमकियां देते हैं। उसके आभूषणों को भी ससुराली जनों ने गिरवी रख दिया है। शिकायती पत्र में यह भी कहा गया है कि बकरी का धंधा करने के बहाने ससुरालियों द्वारा उससे मायके से 50 हजार रुपए भी मंगवाए गये थे और आज तक वापस नहीं किए गये। उसके माता-पिता भी गरीब है और मेहनत मजदूरी करके भरण-पोषण करते हैं। पीड़िता ने कहा है कि उसके उपरोक्त ससुराली जनों ने पिछले लगभग 8 माह पूर्व उसे घर से निकाल दिया है जिससे वह अपने मायके ग्राम चिरकुआ थाना बिधूना जिला औरैया में रह रही है। पीड़िता की शिकायत पर निरीक्षक अपराध श्रीकेश भारती ने मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।