उत्तर प्रदेशलखनऊ

आर सी टी बछरावां टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल करके ग्राउंड में परचम लहराया

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर पाटन थाना बारा सगवर क्षेत्र के अहिरौरा में चल रही पंचम श्रद्धांजलि क्रिकेट प्रतियोगिता में पांचवे दिन बुधवार को आरसीटी बछरावां क्रिकेट टीम का मुकाबला कोड़रा क्रिकेट टीम के बीच हुआ। जिसमें बछरावां टीम ने छह विकेट से जीत हासिल करके ग्राउंड में परचम लहराया। 
अहिरौरा में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को आरसीटी क्रिकेट टीम बछरावां ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 177 रन बनाए टीम की ओर से सर्वाधिक बेहतरीन 68 रन निखिल ने बनाए। स्कोर का पीछा करने उतरी कोड़रा टीम 14 ओवर में 135 रन बनाकर आल आउट होकर सिमट गयी। बुधवार को ग्राउंड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी निखिल को कार्यक्रम आयोजक रिंकू सिंह ने मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से पुरुस्कृत किया गया। विजयश्री हासिल करने वाली आर सी टी बछरावां क्रिकेट टीम का दूसरा जबरदस्त मुकाबला रताखेड़ा-रसूलपुर की टीम से हुआ जिसमें बछरावां टीम ने अपना परचम लहराते हुए रताखेड़ा टीम को भी पटखनी दे दी। इस मौके पर पिंकू सिंह, सतीश कुमार, विपिन सिंह, अतुल कुमार ,गोपाल, पंकज कुमार, कमलेश निर्मल, आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button