नगर पंचायत लखना की नवनिर्वाचित अध्यक्ष गणेशपुर वालों ने भव्य एवं रंगारंग कार्यक्रम के बीच में पद एवं गोपनीयता की शपथ

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क रिपोर्ट
संजीव भदोरिया
लखना बकेवर

इटावा । पुरातात्विक काव्य नगरी लखना के रामलीला मैदान के सामने रेन बसेरा के प्रांगण में भव्य एवं रंगारंग कार्यक्रम के बीच लखना नगरपालिका पद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गणेश शंकर पोरवाल ने अपने 11 सभासदों के साथ आज पद एवं गोपियों ने गोपनीयता की शपथ ग्रहण की । उन्हें चकरनगर के उप जिलाधिकारी मलखान सिंह ने शपथ दिलाई उनके साथ शिव कुमार सिंह चौहान उर्फ संजू भैया श्रीमती रंजना देवी श्री प्रताप श्रीमती रेखा देवी श्रीमती रीना कुमारी महेश आफताब दिनेश कुमार सत्यवती विशाल सोनी और सुधीर पांडे सहित सभी सभासदों ने नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ शपथ ग्रहण की । इसके पश्चात नगर पंचायत अध्यक्ष गणेश शंकर पोरवाल का फूल मालाओं को लादकर भव्य स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर अपने संबोधन में नवनिर्वाचित चेयरमैन गणेश शंकर ने कहा की कहा कि नगर लखना का हर नौजवान वृद्ध माताएं बहने हर व्यक्ति का में रेडी हूं जिन्होंने अपने आशीर्वाद देकर मुझे इस लायक बनाया कि मैं आप सब की सेवा पूरी लगन मेहनत और कर्मठता के साथ कर सकूं आज आप लोगों ने मेरे ऊपर एक नया भार डालकर मुझे लखना नगर की जनता का रेडी बना दिया है मैं इस ऋण को हर कीमत पर ब्याज सहित लौट आने का प्रयास करूंगा मैं आप सभी का एक बेटे की भांति सदैव आपकी सेवा में तत्पर रहूंगा उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकताएं नगर का विकास तेजी से हो जो काम अधूरे हैं वह पूरे हो जिसके लिए हर संभव प्रयास रहेगा जनता ने हम पर जो भरोसा किया है उस पर हम खरे उतरेंगे इस बात का भी मुझे आप लोगों से आशीर्वाद चाहिए शपथ ग्रहण समारोह में नगरपालिका के सभी कर्मचारी सहित नगर के संभ्रांत लोगों में व्यापारी वर्ग के सभी दल के लोग पूर्व चेयरमैन बिना दीक्षित वरिष्ठ नेता राम प्रकाश गुप्ता विनोद पोरवाल प्रदीप कुमार गुप्ता फौजी जनवेद सिंह यादव संतोष पोरवाल रविंद्र पोरवाल अरविंद पूर्वा पूर्व चेयरमैन सतीश चंद्र वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे ।