डीएम ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका के कार्यों की समीक्षा में दिए आवश्यक निर्देश

Breaking
सभी संबंधित विभागीय अधिकारी निर्माण कार्यों की समीक्षा कर प्रगति कराये सुनिश्चित
जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, प्रदेश हेड संपादक डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता। 11 अप्रैल 2025
औरैया, आज 11 अप्रैल शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित मा० मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका संबंधी योजनाओं/परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधितों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा प्राप्त योजनाओं का लक्ष्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें जिससे जनपद की रैंकिंग में गिरावट न हो। उन्होंने समाज कल्याण विभाग की योजनाओं में शिथिलता पूर्ण कार्य होने के कारण जनपद की रैंकिंग खराब होने पर नाराजगी व्यक्त की और समाज कल्याण अधिकारी को कार्य में तेजी लाते हुए लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने हेतु आगाह किया। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी व जिला अर्थ संख्या अधिकारी को निर्देश दिए कि वह कार्यों की समीक्षा करें और खराब प्रगति पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध चार्जशीट तैयार कर उपलब्ध कराये। . जिला अधिकारी ने फैमिली आईडी, माननीय प्रधानमंत्री आवास योजना, माननीय मुख्यमंत्री आवास योजना, डीसीआरएलएम, वृद्धावस्था पेंशन योजना सहित ग्रामीण क्षेत्र में संचालित योजना के लिए खंड विकास अधिकारी की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए कहा कि वह अपने स्तर से अभियान चलाकर योजना के संचालन में प्रगति लाये। खराब प्रगति पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लक्ष्य को सुनिश्चित कराने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि वह अपने स्तर से अधीनस्थों को निर्देशित कर प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत लाइट स्थापित करने के लिए पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट के तहत हार्ड बाजारों में लगने वाले लाइट हेतु स्थलों का 2 दिन में चयन कर सूची उपलब्ध कराये। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि मिड डे मील की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ-साथ छात्र-छात्राओं की उपस्थिति भी बढ़ाएं। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने कार्य क्षेत्र में चयनित निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के भवनों का निर्माण कार्य 25 अप्रैल तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराये अन्यथा कि स्थिति में आपके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।उन्होंने जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत अभियान चलाकर 15 दिन में 4000 कनेक्शन पूर्ण करने के लिए अधिशासी अभियंता जल निगम को दिए। उन्होंने मनरेगा योजना के अंतर्गत जनपद में प्रवाहित अरविंद, सेंगर, पाण्डु, आन्हैया नदियां के सौंदर्यीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश डीसी मनरेगा को दिए।
जिलाधिकारी ने समस्त निर्माणदायी संस्थाओं को आगाह किया कि वह अपने-अपने कार्य को समयबद्धता के साथ करते हुए निर्धारित समय में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समय-समय पर आयोजित होने वाली समीक्षा बैठकों के पूर्व परियोजना के निर्माण की अध्यतन फोटोग्राफ सहित व्यय धनराशि तथा उपलब्ध बजट धनराशि के साथ-साथ कार्य समाप्ति की तिथि सहित पूरा विवरण आयोजित बैठक से पूर्व समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिससे कार्य की विधिवत समीक्षा की जा सके। उन्होंने कहा कि यदि अध्यतन सूचना उपलब्ध कराने में किसी के द्वारा शिथिलता /लापरवाही बरती जाएगी तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित होगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेंद्र पाल सिंह, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार मौर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह, वनाधिकारी राकेश सिंह, अर्थ एवं संख्या अधिकारी विनायक शर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग अमर सिंह , डी सी मनरेगा राम दुलार, अधिशाषी अभियंता विद्युत, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद राम आसरे कमल सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी आदि उपस्थित रहें।