उत्तर प्रदेशलखनऊ

कंचौसी में धूम धाम से की गई विश्वकर्मा पूजा

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी, कानपुर देहात संवाददाता प्रफुल्ल शुक्ला।

विश्व के निर्माता भगवान विश्वकर्मा जयंती पूरे कंचौसी नगर में धूम धाम से मनाई गई। विभिन्न फैक्ट्रियों, लोहे आदि की दुकानों, वर्कशॉप आदि के अलावा घरों में भी मशीनों की पूजा अर्चना की गई। कई विश्वकर्मा परिवारों के घरों में हवन पूजन का आयोजन हुआ। लोगों ने अपने घरों में मशीनी और लोहे के उपकरणों की सफाई की और पूजा अर्चना की गई। वही कंचौसी रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मियों ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर लोगो को प्रसाद वितरण किया।स्वर्ग लोक से द्वारिका तक के रचयिता भगवान विश्वकर्मा को माना जाता है। साथ ही यह कहा जाता है कि भगवान विश्वकर्मा के पूजन से व्यापार में तरक्की होती है। विश्वकर्मा जयंती हर साल के 17 सितंबर को भारत देश में धूमधाम से मनाई जाती है। जयंती के दिन देश के विभिन्न राज्यों के औद्योगिक क्षेत्रों की फैक्ट्रियों में लोहे की दूकान, वाहन शोरूम, सर्विस सेंटर आदि में पूजा की जाती है। नहरपुल पर हवन का आयोजन किया गया इस मौके पर लल्लू शर्मा, सतीश शर्मा, मनीष पोरवाल, अरविन्द सिंह, आदि लोगो ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button