उत्तर प्रदेशलखनऊ

26 को बसंती कमरे में विराजमान होगे राधा रमणलाल जू

गोपाल ✒️ चतुर्वेदी
जिला सम्वाददाता
ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क
मथुरा

वृंदावन (मथुरा)। दूर-दूर तक अपनी बेजोड़ कलात्मकता के लिए प्रसिद्ध शाहबिहारी मंदिर में 26 जनवरी से ठाकुर राधारमणलाल जू भक्तों को बसंती कमरे में विराजमान होकर दर्शन देंगे। मंदिर परिसर में बसंत महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गईं हैं।वर्ष में कुल दो बार बसंत पंचमी के अवसर पर दो दिन तथा श्रावण मास के अंत में त्रयोदशी एवं चतुर्दशी को दो दिन खुलने वाले इस बसंती कमरे के दर्शन करने को देश ही नहीं विदेशी पर्यटक भी आते हैं। बसंती कमरे के दर्शनों की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कमरे की सजावट में चार चांद लगाने वाले प्राचीन झाड़ों की मरम्मत एवं साफ-सफाई कराई जा रही है।
मंदिर के व्यवस्थापक केएस शाह एवं प्रशांत शाह एडवोकेट के अनुसार 26 जनवरी को बसंत पंचमी पर बसंती कमरे में ठाकुर राधारमणलाल जू को विभिन्न प्रकार के भोग अर्पित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को सुबह 10 से दोपहर 12:30 और शाम 6 बजे ठाकुरजी भक्तों को दर्शन देंगे। इसी दिन शाम को भजन संध्या का भी आयोजन होगा। 27 जनवरी को शाम 6 बजे से ठाकुर राधा रमणलाल जू बसंती कमरे में भक्तों को दर्शन देंगे।
बसंती कमरे का आकर्षण है यहां के बेशकीमती झाड़-फानूस शाहबिहारी मंदिर की प्रसिद्धि यहां के बसंती कमरा से है। मंदिर के बसंती कमरे में सुसज्जित विभिन्न रंगों वाले बेशकीमती झाड़-फानूस, स्वर्णमयी दीवार, विशाल गोलाकार छत पर की गई चित्रकारी, झाड़-फानूसों से झिलमिल रोशनी फेंकते रंग-बिरंगे बल्व तथा कमरे की दीवारों पर लगे आकर्षण दर्पण कमरे की शोभा और बढ़ा देते हैं। बसंती कमरे के बीचों बीच इटली मार्बल की एक पीस शिला को नहर का रूप दिया गया है। फव्वारे के सामने स्वर्ण जड़ित सिंहासन पर जब ठाकुरजी के दर्शन होते हैं तो यह देखने लायक होता है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button