उत्तर प्रदेशलखनऊ

एक परिवार के 5 घरों पर फेंके जाते है ईट पत्थर, परिवार पलायन करने को मजबूर, मकान बिकाऊ है के लगाए बोर्ड

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

इटावा के थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत भधियापुर गांव में पांच घरों में रहने वाले लोग 20 दिनों से भयभीत है, उनके घरों में दिन हो या शाम दबंग कभी भी ईट पत्थर वर्षा देते है , भीषण गर्मी में परिवार के सदस्यों कों कमरों में छिपकर रहना पड़ता है, खुले में या छत पर आराम में सो नहीं पाते है, घर के बाहर खड़ा होना मुश्किल हो गया है ।पीड़ित श्यामा देवी ने बताया परिवार की कई बहु घर छोड़कर बच्चों सहित मायके रहने लगी है , एक महिला पूनम देवी पत्नी राजवीर पत्थर की मार से घायल हो गई जिसका उपचार चल रहा है । पशु को बेच रहे है, अगर इस तरह दबंग पत्थरों की बारिश करते रहे तो हमारा परिवार गांव छोड़ देगा ।
पीड़ितों ने अपने घरों के दरवाजे पर मकान बिकाऊ के बोर्ड भी लगा रखे, पत्थर फैंकने की शिकायत चौबिया थाना पुलिस को की गई थी, लेकिन कार्यवाही न होता देख पीड़ित ने इटावा के तेजतर्रार एसएसपी संजय कुमार वर्मा से न्याय की गुहार लगाई है, इधर चौबिया थाना पुलिस ने जांच पड़ताल कर घरों पर लगे पोस्टरों को हटवा दिया है ।
वही पीड़ित दिलीप कुमार का कहना है कुछ समय पहले गांव के ही एक दीक्षित व्यक्ति से विवाद हुआ था , उसी ने पहले खुद पत्थर फेंके थे तब पुलिस ने कार्यवाही की थी लेकिन अब यह अन्य लोगों से पत्थर फिकबा रहा है और खुद भी फैकता है ।
पीड़ित का कहना है दबंग अभी भी जान से मारने की धमकी देते है, हमारे पांचों परिवार की जान माल को खतरा है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button