पुलिस में चयनित युवाओं को प्रशिक्षण से पूर्व किया गया सम्मानित !

*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 17 जून 2025*
*#अछल्दा,औरैया।* स्थानीय क्षेत्र के होनहार युवाओं ने पुलिस सेवा में चयनित होकर अछल्दा गांव क्षेत्र का नाम रोशन किया है। चयनित अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग शुरू होने से पहले समाजसेवियों व गणमान्य नागरिकों द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें उन्हें पुष्पगुच्छ देकर मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। उसके बाद युवाओं से भरी बस लखीमपुर के लिए रवाना हो गई। इस मौके पर समाजसेवी रविन्द्र कुमार और अमित कुमार ने कहा कि इन युवाओं ने कड़ी मेहनत और अनुशासन से यह मुकाम हासिल किया है, जिससे अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी। समारोह के दौरान चयनित युवाओं ने अपने अनुभव भी साझा किए और कहा कि वे ईमानदारी व निष्ठा से पुलिस की सेवा को प्राथमिकता देंगे। ग्रामीणों व परिजनों में खुशी का माहौल देखा गया। आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों और अभिभावकों सहित अन्य लोग मौके पर उपस्थित रहें।