जल निकासी नहीं होने से सड़क पर जलजमाव, ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी

ग्लोबल टाइम्स 7
डिजिटल न्यूज नेटवर्क
जिला प्रमुख बलिया
कृष्णा शर्मा
GT 70015
रसड़ा बलिया : सरकार एक और जहां मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत पानी की निकासी करने को लिए गली-नली पक्की करण योजना के तहत नाला का निर्माण कराया जा रहा है। घर से निकलने वाले पानी नाला के माध्यम से वाहर निकल सके। वही, मुख्य मार्ग लखनऊ – बलिया अमहर पट्टी उत्तर (दुर्गा मंदिर)गांव में नाला का निर्माण नहीं होने से वर्षा और घर से निकलने वाले गंदा पानी व बरसात के पानी सड़क पर जमा हो जाने के कारण सड़क पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है। सड़क तालाब में तब्दील हो गया है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने बताया
कि गांव में नाला का निर्माण न होने के कारण व सड़क निर्माण कार्य सही ढंग से न होने परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिम्मेदार लोगों को ध्यान नहीं जा रहा है। किसी को नाला निर्माण कराने की चिता नहीं है।जिससे पानी की निकासी नहीं होने से ग्रामीण काफी परेशान व चितित है। ग्रामीणों को अब भय सताने लगा है। कि बीमारी ने फैल जाए, गांव के लोग बीमारी के चपेट में न आ जाए। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों जल्द ही नाला का निर्माण करा कर पानी से निजात दिलाया जाएगा। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी, अंचल अधिकारी से जलजमाव से मुक्त कराने की मांग की।