उत्तर प्रदेशलखनऊ

आदीवासी समाज का आक्रोश फूटा, पुलिस की लापरवाही से घटी घटना

बडी खबर

ग्लोबल टाइम्स -7 डिजीटल न्यूज नेटवर्क
राजेन्द्र श्रीवास देवास म.प्र.

कन्नौद। कन्नौद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपलानी में एक आदिवासी महिला के अपहरण की सूचना पुलिस को 3 दिन पहले देने के बावजूद पुलिस ने कार्यवाही नहीं की इस बात के आक्रोश को लेकर आदिवासी समाज के लोगों ने शुक्रवार रात को एक जाट परिवार का जीवन भर की मेहनत के फल को देखते ही देखते आग के हवाले कर दिया सैकड़ों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग उक्त जाट परिवार के घर के चारों तरफ फेल गये और गुमशुदा महिला को जाट परिवार से मुक्त करा कर समूचे मकान को आग के हवाले कर दिया। संगठित इस समाज के द्वारा यह पहली घटना कन्नौद खातेगांव क्षेत्र में घटित हुई है।

प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण इस तरह की घटना चिंता का विषय बन चुकी है अगर यही हालात रहे तो आने वाले समय में कोई बड़ी घटना होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता प्रशासन को चाहिए कि आदिवासी समाज की प्रत्येक घटना पर सख्त नजर रखते हुए कार्रवाई की जानी चाहिए यह मामला अपने समाज की एक महिला के गुमशुदा होने के कारण घटित हुई है अगर पुलिस समय रहते अपराधी को पकड़ लेती तो संभवतः ताजा घटना गठित नहीं होती स्मरण रहे वर्तमान समय में कन्नौद में कोई भी थाना प्रभारी नहीं है। यहां से थाना प्रभारी श्री शिव मूरत यादव को स्थानांतरित कर दिया गया है उनके स्थान पर अभी किसी ने भी थाने का चार्ज नहीं लिया है। सब इंस्पेक्टरों के भरोसे कन्नौद थाना चल रहा है जब यहां पर एडिशनल एसपी एवं एस डी ओ पी का कार्यालय भी है । जिला पुलिस अधीक्षक को चाहिए कि तत्काल कन्नौद में दबंग थाना प्रभारी की नियुक्ति की जाए जिससे कि क्षेत्र में पुनः अमन की स्थिति निर्मित हो।
बाइट: सूर्यकांत शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कन्नौद देवास
बाइट:महिला के परिजन

Global Times 7

Related Articles

Back to top button