लखनऊ

गुरू जी ! अपने ढर्रे पर, जिम्मेदार अपने आप में मस्त ।

आशीष राजपूत, ग्लोबल टाईम्स न्यूज नेटवर्क

बीईओ रवी कुमार की कुर्सी के नीचे गुरू जी काट रहे मौज मस्ती ।

बिल्हौर ब्लॉक का मदारपुर विद्यालय 8 बजे मिला बंद,चुनावी महौल का भरपूर फायदा उठा रहे विद्यालय के गुरु जी ।

बिल्हौर,
कानपुर नगर ।
शासन के आदेश के बावजूद अध्यापक अपने पुराने ही समय पर विद्यालय पहुंच रहे हैं, उनको किसी का कोई भय नही है। वहीं
गंदगी का जगह-जगह ढ़ेर लगा हुआ है।
तहसील क्षेत्र में जिले के अधिकारियों के आदेश अनुसार 7:30 बजे खुलने और 1:00 बजे बंद होने के आदेश मिले हैं लेकिन गुरुवार प्राथमिक विद्यालय मदारपुर 8:00 बजे तक स्कूल का गेट 8 बजे तक बंद मिला ।
आपको बता दें बाहर से ताला लटक रहा था अंदर बच्चे बाउंड्री बाल फाद कर मैदान में मस्ती कर रहे थे तीन बच्चे बाउंड्री और पेड़ पर चढ़े थे मीडिया टीम पहुंचते ही बच्चे पेड़ और बाउंड्री से कूद कर नीचे आ गए, बच्चों ने बताया है कि अभी मैडम जी आई नहीं है इसलिए कमरे के तले और में गेट का ताला बंद है आ रही होगी वहीं पर 8 एक अध्यापिका विद्यालय के अंदर पहुंची जबकि हेड मास्टर 8 बजकर 30 मिनट पर विद्यालय के अंदर गाड़ी पहुंची जब बाद में खंड शिक्षा अधिकारी रवि कुमार सिंह से जानकारी लेने पर उन्होने बताया।  सभी को अभी फोन कर रहा हूं फौरन विद्यालय भेज रहा हूं ।
9:40 तक दो ही टीचर मौजूद थे और दो टीचर छुट्टी पर हैं इस और अभिभावकों को भी ध्यान देना पड़ेगा कि पेड़ों पर बच्चे चल रहे हैं प्राथमिक विद्यालय के किसी भी समय गिरकर दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं इसका मतलब बच्चों के पास स्कूल गेट की चाबी रहती है यह तरीका गलत है
जबकि मदारपुर प्राथमिक विद्यालय जर्जर बिल्डिंग खड़ी हुई है किसी दुर्घटना का इंतजार प्राथमिक विद्यालय कर रहा है
नहीं बच्चों के लिए पानी पीने के लिए हैंडपंप ना खाना बनाने के लिए पानी गांव से बच्चे भर कर लाते हैं पानी ग्रामीणों ने बताया है कि 8:30 के बाद ही सभी विद्यालय में आते हैं। आखिर इस और कब पड़ेगी अधिकारियों की नजर । इस सम्वंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह में बताया है कि इस संबंध में संबंधित अधिकारी से बात करेंगे ।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button