उत्तर प्रदेशलखनऊ

छह लोगों ने डीएम कार्यलय के सामने किया आत्मदाह का प्रयास

पुलिस ने लिया हिरासत में,डीएम ने जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।

औरैया। सहार विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बहादुरपुर में कच्चे मकानों में रह रहे लोगों के नाम आवास की पात्र सूची से काट दिए गये। आरोप है कि बीडीओ ने 15 हजार मांगे थे जिस काऱण सूची से नाम काटे गए। नाम कटने से खफा महिलाएं व पुरुष जिला मुख्यालय ककोर पहुंचे और वहां डीएम कार्यालय के सामने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। यह देख वहां तैनात पुलिस कर्मी दौड़े और पेट्रोल व माचिस छीन लिया। घटना से जिला मुख्यालय पर हड़कंप मच गया। डीएम पीसी श्रीवास्तव ने महिलाओ की बात सुनी और मामले की जांच को तीन सदस्यीय टीम गठित की। दिबियापुर पुलिस महिलाओ व पुरूष को हिरासत में लेकर थाने ले गई है।
बहादुरपुर निवासी अनीता पत्नी अनुपम शर्मा, पुरवा खाड़े नीवासी प्रियंका पत्नी प्रदीप कुमार, लक्ष्मी पत्नी संदीप व पिपरौली निवासी रामप्यारी पत्नी नरेश ने बताया कि वह लोग कच्चे मकान में रह रहे है। कई साल से आवास की मांग कर रहे लेकिन उन लोगों को आवास नही मिल रहा। इस बार उन लोगों का नाम आवास सूची में आ गया था। इसके बाद बीडीओ सहार जांच करने आए और आवास के नाम पर 15-15 हजार रुपये मांगे गए। रुपये न देने पर सूची से अपात्र घोषित कर दिया गया। कई बार चक्कर लगाने पर भी सुनवाई नही हुई। शुक्रवार की दोपहर में जब वह जिला मुख्यालय डीएम से मिलने पहुंची तो उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने मिलने से रोक दिया। जिस पर उन लोगों ने बाइक से पेट्रोल निकालकर कर छिड़क कर आत्मदाह की कोशिस की। आत्मदाह करता देख सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया और माचिस छुड़ा की। इसके बाद डीएम ने उनकी बात सुनी। इधर सूचना पर आई दिबियापुर थाने की पुलिस चार महिलाओं समेत दो पुरुष शिवेंद्र व हरिओम को हिरासत में लेकर दिबियापुर थाने चली गई। पुलिस सभी पर शांति भंग की कार्रवाई कर रही है। डीएम पीसी श्रीवास्तव ने बताया कि वह कोर्ट में थे। पता चला तो वह आये और उनकी बात सुनकर जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। तीन दिन के अंदर जाँच रिपोर्ट के निर्देश दिए हैं। महिलाओं के साथ प्रधान भी आये थे,ब्लॉक प्रमुख भी आये थे। ब्लॉक में क्या गतिरोध चल रहा है इसकी भी जांच की जाएगी।
तीन हजार रुपये रिश्वत मांगने एक ऑडियो भी हुआ था वायरल
बीते दिनों एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिसमें कोई एक व्यक्ति से तीन हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। दावा किया जा रहा था कि रिश्वत मांगने वाला सहार ब्लॉक का बीडीओ है। इस सम्बंध में डीएम ने बताया कि इस मामले में शासन को पत्र लिखा जा रहा है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button