लखनऊ

जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा रसूलाबाद के धान क्रय केन्द्रों का किया निरीक्षण !

संपूर्ण व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के केंद्र प्रभारियों को दिए गये आवश्यक दिशा निर्देश

Global Times7 News Network teem Lucknow Uttar Pradesh

कानपुर देहात

जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने राजकीय धान क्रय केंद्र के पीसीएफ केंद्र का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारी धीरेंद्र श्रीवास्तव अनुपस्थित मिले, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए केंद्र में उपस्थित रहने के निर्देश दिए, वहीं उपस्थित कर्मचारी द्वारा बताया गया कि एक किसान द्वारा करीब 20 कुंटल धान की खरीद 19 नवंबर 2022 को हुई है, वही एक किसान जितेंद्र कुमार निवासी जोत के मजरा दबारी उपस्थित मिले, किसान द्वारा बताया गया कि आज करीब 4:00 बजे क्रय केंद्र पर धान लाए थे, केंद्र प्रभारी द्वारा कल तौल कराए जाने की बात कही, इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए केंद्र प्रभारी को सख्त हिदायत देते हुए निर्देशित किया है कि किसानों के धान को क्रय केंद्र में समय से लिया जाए, तथा उन्हें परेशान न किया जाए, वही सधन सहकारी समिति रसूलाबाद में यूरिया खाद मौके पर पाई गई एवं डीएपी नहीं मिली, इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संपूर्ण व्यवस्थाए दुरुस्त करने के निर्देश दिए, इसके पश्चात उन्होंने रसूलाबाद धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया, जहां पर बैनर सही तरीके से न लगे होने एवं अधिकारियों के नंबर न लिखे जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए ठीक प्रकार से बैनर लगाए जाने एवं अधिकारियों के नंबर लिखने हेतु निर्देशित किया गया, वही पुराने वर्ष का धान क्रय केंद्र का विवरण लिखें होने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों का धान प्राथमिकता के आधार पर लिया जाए तथा उन्हें परेशान ना किया जाए एवं बिचौलियों पर नजर रखें तथा सख्त कार्रवाई करें। वहीं उन्होंने उपस्थित उप जिलाधिकारी रसूलाबाद जितेंद्र कटियार को निर्देशित किया कि धान क्रय केंद्रों का नियमित निरीक्षण करें तथा संपूर्ण व्यवस्थाए दुरुस्त कराएं।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने रसूलाबाद तहसील का भ्रमण किया, भ्रमण के दौरान उन्होंने चल रहे कार्यों का जायजा लिया एवं स्वान केंद्र में पहुंचकर मतदाता सूची के चल रहे आधार फीडिंग के कार्य का कंप्यूटर में अपलोड किए जाने की जानकारी ली एवं बचे हुए आधार सत्यापन के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर किसान, अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button