उत्तर प्रदेशलखनऊ

ट्रक का एक्सल टूटने से 10 घंटे लगा जाम

रेलवे क्रासिंग पर बीती रात्रि से बुधवार सुबह जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा

जीटी-70026, वृजश वाथम विकासखंड सहार ब्यूरो।
17 जनवरी 2024

#कंचौसी औरैया।

रेलवे क्रासिंग पर मगंलवार की रात्रि से बुधवार सुबह तक जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा। करीब 10 घंटे तक यह दुश्वारी रही। दूसरे दिन सुबह जाम की समस्या से निजात मिल सकी। बीती रात्रि 11 बजे रेलवे क्रासिंग पर ओरैया से लहरापुर जा रहे मौरम लदे ट्रक का एक्सल टूटने से सड़क के दोनो तरफ जाम लग गया। इसका असर रसूलाबाद-औरैया आवागमन करने वाले वाहनों पर देखने को मिला। चौकी पुलिस को यातायात सामान्य करने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। ट्रक का एक्सल ठीक होने के बाद जाम खुल सका। लहरापुर की ओर से एक मौरंग भरा ट्रक जा रहा था। क्रासिंग से निकलते ही आगे रोड पर गड्ढे में पहिया फसने से एक्सल टूट गया जिस कारण पीछे आ रहे वाहनों के पहिये थम गये। कुछ देर में ट्रक व डंपर की लाइन लग गई। पैदल व दुपहिया वाहन सवार भी परेशान हुए। चौकी इंचार्ज ने बताया कि यातायात प्रभावित होने की जानकारी मिलने पर सिपाहियों को भेजा गया था। ट्रक का एक्सल ठीक होने के बाद किसी तरह अवरुद्ध मार्ग को बहाल किया जा सका था।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button