उत्तर प्रदेशलखनऊ

बालविकास पुष्टाहार विभाग की घोर लापरवाही आई सामने

पुष्टाहार की जांच करने पहुंचे एडीओ को नहीं मिले अधिकारी

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, पाता संवाददाता सुभाष चंद्र राणा,औरैया।

पाता,औरैया। बालविकास पुष्टाहार विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है। विकासखंड भाग्यनगर पुष्टाहार का सत्यापन करने के लिए एडीओ पहुंचे। कार्यालय में कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं मिला। पुष्टाहार भी मौके पर नहीं पाया गया। जिससे प्रतीत होता है कि विकासखंड भाग नगर बाल विकास परियोजना में अधिकारियों की मिलीभगत से धांधली चल रही है। इस आशय का वीडियो भी वायरल हो रहा है। ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क के संवाददाता ने एडीओ से जानकारी ली है।
विगत दिनों बाल विकास परियोजना अधिकारी विकासखंड भाग्यनगर औरैया के द्वारा खंड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें उन्होंने कहा है कि बाल विकास पुष्टाहार परियोजना का राशन समूह के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों में वितरण के लिए प्राप्त हो गया है। प्राप्त पुष्टाहार का सत्यापन कराया जाए जिससे कि माह जनवरी का पोषाहार समय से समूह के माध्यम से वितरित किया जा सके। 27 जनवरी को आदेश होने के बाद आज बुधवार की सुबह एडीओ (आईएसबी) मनोज कुमार जांच करने के लिए विकासखंड भाग्यनगर पहुंचे, जहां पर उन्होंने पाया की कार्यालय खुला हुआ है। सीडीपीओ व सुपरवाइजर आदि कार्यालय पर नही मिले। एडीओ मनोज कुमार को कार्यालय के बाहर सहायका मौजूद मिली। इस संबंध में बीडीओ विश्वनाथ सिंह पाल से दूरभाष के माध्यम से जानकारी चाहने का प्रयास किया गया तो मोबाइल की घंटी दो बार बजती रही लेकिन मोबाइल नहीं उठा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button