शहीद रामानुज के 39 वें शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा व मेले का हुआ आयोजन

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क सुनिल कुमार रसड़ा
रसड़ा(बलिया)। शहीद रामानुज जीवन पर्यन्त पीड़ित मानवता की सेवा करते रहे। उन्होंने शोषण, अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष किया और वे क्षेत्र के विकास के लिये एक नया आयाम खड़ा करना चाहते थे। जो समाज के आततायी लोंगो को नागवार लगा और उनके द्वारा आज ही के दिन 40 वर्ष पूर्व उनकी हत्या कर दी। किन्तु उन्हें नहीं मालूम कि शहीद रामानुज जैसे लोग कभी मरते नहीं बल्कि अमर रहते हैं। उपर्युक्त उद्गार पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी ने प्रधानपुर गांव स्थित बखरियाडीह बांध पर शहीद रामानुज के 39 वें शहादत दिवस पर मंगलवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में संयोजक राधेश्याम यादव के साथ उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के उपरांत बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में व्यक्त किया। उन्होंने कहां की शहीद रामानुज मानव नहीं बल्कि महा मानव थे। जिनसे प्रेरणा लेकर आज भी नेक व समृद्ध समाज का सृजन किया जा सकता है। कहा कि उनके आदर्शों पर चलना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। विशिष्ट अतिथि स्नातक एमएलसी आशुतोष श्रीवास्तव ने कहा कि शहीद रामानुज समाज के लिए हमेशा प्रेरणा के स्रोत बने रहेंगे। क्योंकि उन्होंने विकास और खुशहाली के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी दी है। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह ने कहा कि शहीद रामानुज जैसे महापुरुष विरले ही पैदा होते हैं। जिनके आदर्श प्रति क्षण हमें आप सभी को देश,समाज के भला के लिए कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देते हैं। इस मौके पर अधिवक्ता श्री प्रकाश उर्फ शिव जी तिवारी,पूर्व प्रमुख संजय यादव, विजय शंकर यादव,बदरूदुजा उर्फ बबलू अंसारी,पुरुषोत्तम यादव,कृष्णानन्द पाण्डेय,यस कुमार शर्मा,आचार्य पण्डित सुरेश तिवारी, सुरेश राम, एडवोकेट इंद्रदेव यादव,चन्द्र शेखर सिंह, छात्र संघ अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, श्याम नारायण यादव गांधीजी, शारदानंद पासवान,कैनल शर्मा, सतीश सिंह, महेंद्र चौहान, उत्तीर्ण पाण्डेय, नेता ओमप्रकाश शर्मा आदि ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की व विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता विजय बहादुर सिंह व संचालन व आभार कार्यक्रम के संयोजक पूर्व ग्राम प्रधान राधेश्याम यादव ने किया। इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में रविन्द्र मस्ताना व सीमा कौशल ने शहीद रामानुज के जीवन पर आधारित गीत प्रस्तुत कर सभी को गमगीन कर दिया वहीं आयोजित मेले में भी भारी भीड़ उमड़ी रही।