रविदास जयंती पर विद्यालय ने किया मातृत्व सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन

*जीटी-7, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद ब्यूरो रिपोर्ट। 12 फरवरी 2025*
*#फफूंद,औरैया।* कस्बे के एक्सिस पब्लिक स्कूल में बुधवार को सद्गुरु रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में मातृ सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया गया। विद्यालय विकास समिति के प्रबंधक पी.के. दीक्षित, निदेशक दीपक दीक्षित, प्रधानाचार्य श्री गुरमीत जी की उपस्थिति में कार्यक्रम की मुख्यातिथि श्रीमती श्रद्धा चौहान, कवि गोपाल पाण्डेय ने सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। .कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य माता को शिक्षा से जोड़ना और बच्चों के शिक्षा में विशेष योगदान का होना था।विशिष्ट अतिथि ने उपस्थित सभी बच्चों की माताओं को शाल भेंट कर व प्रशस्ती पत्र प्रदान करके सम्मानित किया। माननीय प्रबंधक ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए बताया कि माताएं बहुत ज़िम्मेदार महिलाएं होती हैं। वे निश्चित रूप से एक बच्चें के पालन-पोषण में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। सबसे उल्लेखनीय बात यह कि बच्चे के रवैये को निर्धारित करने में माताएँ बहुत बड़ी भूमिका निभाती हैं। भविष्य में बच्चा अच्छा होगा या बुरा, यह माँ पर निर्भर करता है। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। तनिष्का, नव्या, सृष्टिपाठक आदि द्वारा प्रस्तुत माँ ओ मेरी माँ कार्यक्रम ने सबसे अधिक तालियां बटोरी। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रमुख शिवम त्रिपाठी व नीरज, संचालक गौरवेन्द्र, निखिल, व्यवस्थापक अंकित,अनुज, रेखा, राधा व श्रुति आदि शामिल रहें।