लखनऊ की घटना को लेकर डीएम व एसपी ने न्यायालय की पर की सुरक्षा व्यवस्था

औरैया जिला न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था को और की जाएगी कड़ी
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
08 जून 2023
#औरैया।
लखनऊ में केसरबाग के समीप स्थित पुराने हाई कोर्ट बिल्डिंग के एससी/एसटी कोर्ट परिसर में बुधवार को कुख्यात अपराधी संजीव जीवा ओल्ड संजीव माहेश्वरी की हत्या ताबड़तोड़ गोलियां चला कर कर दी गई। हमलावरों में एक व्यक्ति को वकीलों ने पकड़ लिया। जबकि 3 लोग मौके से भाग खड़े हुए। वारदात के बाद वकीलों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। पुराने कोर्ट परिसर के गेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया, पथराव भी किया, जिसमें एसपी चौक सुनील कुमार का सिर फट गया। इंस्पेक्टर वजीरगंज की गाड़ी तोड़ दी। विरोध पर वकीलों की पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई। इसी मामले को लेकर बुधवार को जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी ने जिला न्यायालय पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही जज के साथ बैठक भी की है। जिलाधिकारी ने न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी करने की बात कही है।
लखनऊ में कोर्ट के अंदर एक कुख्यात अपराधी की हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर बुधवार को हत्या कर दी। इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। इसी के तहत गुरुवार को जिला अधिकारी नेहा प्रकाश, पुलिस अधीक्षक चारू निगम व क्षेत्राधिकारी सदर प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ जिला न्यायालय पहुंचे, जहां पर उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके अलावा सीजेएम के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आपस में चर्चा की है। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कहा कि न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया जाएगा, जिससे किसी प्रकार की घटना घटित नहीं हो सके। लखनऊ न्यायालय में हुई हत्या को लेकर वकीलों में भी असंतोष दिखा। कुछ वकीलों का कहना है कि जब न्यायालय परिसर में ही सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर हत्या कर दी जाती है तो भला आम आदमी बाहर कैसे सुरक्षित रह सकता है। वकीलों ने इस घटना को लेकर अफसोस जाहिर किया है।