दूसरे की जमीन पर जबरन कब्जा करने के लिए की मारपीट !
जमीन मालिक हुआ घायल
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैथा
05 नवम्बर 2022
शिवली कोतवाली क्षेत्र के गाँव सुनवर्षा के निवासी शिव प्रसाद पुत्र स्व०लक्षमन के खेत के पास एक देव स्थान है जिसमें पहले ही अपनी एक विस्वा जमीन स्वेच्छा से देव स्थान को दे चुके थे, किन्तु गाँव के ही लोगों द्वारा जबरजस्ती करके एक विस्वा जमीन और हथियाना चाह रहे हैं, जबकि दो विस्वा जमीन पहले से ही इस देव स्थान के पास है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव सुनवर्षा थाना शिवली कानपुर देहात निवासी सूरज पुत्र श्री किशन, बिटान देवी पत्नी श्री किशन तथा सोनी पुत्री श्री किशन ने एक लट्ठा जमीन पर बलात रूप से कब्जा करने का प्रयास किया जिसका शिव प्रसाद द्वारा बिरोध किया गया जिस तीनों लोगों द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई |पास में पड़े हुए ईंटें से शिव प्रसाद के सिर व मुंह पर पर वार कर घायल कर दिया गया |
उपरोक्त घटना की सूचना शिव प्रसाद द्वारा शिवली कोतवाली को दी गई जिसके आधार पर तीनों लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है, कोतवाली प्रभारी राजेस कुमार सिंह ने बताया कि आगे की कार्यवाही करने के लिए घटना की छान बीन करायी जा रही है |