दो पक्षों में हुई मारपीट दोनों ने लिखाया मुकदमा !
gt7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्रा
क्राइम रिपोर्टर तहसील मैथा
11 सितंबर 2022
दो पक्षों में आपसी विवाद गाली गलौज व मारपीट तक पहुंच गया ,जिसमें दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आई हैं। शिवली कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भोलानिवादा गांव में एक गाय के खेत में घुस जाने व फसल नष्ट होने के कारण इसी गांव के निवासी गण शिवम पुत्र देव प्रकाश ,पंकज दुबे व शीलू दुबे पुत्र गढ़ वेद प्रकाश दुबे एवं रितु दुबे पुत्र छोटेलल्ला दुबे ने मिलकर घर के बाहर बैठे दंपति श्याम शुक्ला एवं उनकी पत्नी शांति शुक्ला से गाली गलौज की और लाठी-डंडों से शांति शुक्ला के साथ मारपीट की जिससे वह चोटहिल हो गई। वहीं दूसरी ओर गांव के ही निवासी शीतू दुबे पुत्र वेद प्रकाश दुबे को रात में खेतों से घर वापस आते समय रास्ते में घेरकर गांव के ही निवासीगण श्याम शुक्ला s/0 कृपाशंकर, भुलई शुक्ला व सुशील शुक्ला पुत्र गढ़ रामासरे शुक्ला ने मिलकर गाली गलौज की विरोध करने पर मारपीट की गई ,जिससे शीतू दुबे को चोटें आई हैं । दोनों ही पक्षों ने शिवली कोतवाली में एक दूसरे के विरुद्ध मुकदमा लिखाया है कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह द्वारा घटना की छानबीन करने का आदेश दिया गया है