उत्तर प्रदेश

बेकाबू कार चार बाइकों में टक्कर मारते हुए खड्ड में जा गिरी

*कब्र पर फूल चढ़ाकर घर जा रहे थे बाइक सवार युवक*
*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 14 फरवरी 2025*
*#बेला,औरैया।*  तेज रफ़्तार कार ने आज शुक्रवार को 4 बाइकों में मार दी‌। जोरदार टक्कर होने के बावजूद बड़ा हादसा टल गया। थाना क्षेत्र के नुनारी गांव के समीप गुरुवार की मध्यरात्रि नुनारी गांव निवासी जाकिर पुत्र साकिर, नसीम अली पुत्र कासिम अली, ताजखान पुत्र अनवार खान, अपनी अपनी बाइक को लेकर शबे बारात त्योहार पर कब्र पर फूल चढ़ाकर अपने गांव नुनारी वापस जा रहे थे, तभी गांव के लिए निकलने वाले ही थे, उसी समय बेला की तरफ से आ रही कार ने पीछे से चारों बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे चारों बाइक खड्ड में गिरकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक सवार युवकों ने उठकर देखा तो कार पास के ही खाई में गिर गई। युवकों ने पास जाकर देखा तो उसमें 3 युवक सवार थे जो नशे की हालत में थें। घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। बेला थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया स्थिति सामान्य है। अगर कोई तहरीर मिलती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button