उत्तर प्रदेशलखनऊ

ट्रेन में स्पेन की महिला का बैग चुराने वाला गिरफ्तार

मरुधर एक्सप्रेस में की थी वारदात, 400 यूरो डॉलर और चोरी का मोबाइल बरामद

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, दिबियापुर संवाददाता प्रवीण राजपूत।

दिबियापुर,औरैया।औरैया में कुछ महीने पूर्व मरुधर एक्सप्रेस में एसी कोच में चल रही स्पेन की महिला का बैग पार करने वाले को जीआरपी पुलिस ने पकड़ लिया। उसके पास से 400 यूरो डॉलर के अलावा चोरी हुआ मोबाइल भी बरामद मिला है। आरोपी पर पहले से ही जीआरपी थाने में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है।
पुलिस उपाधीक्षक रेलवे सुदेश गुप्ता की निगरानी में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी संजय खरबार के नेतृत्व में गठित टीम चौकी इंचार्ज फफूंद जय किशोर और चौकी इंचार्ज भरथना रामबाबू सिंह ने फफूंद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से मोहसिन उर्फ पऊआ को गिरफ्तार किया। वह मोहल्ला संजय नगर थाना दिबियापुर का रहने वाला है। जीआरपी ने बताया कि मोहसिन के पास से कुल 400 यूरो विदेशी मुद्रा और एक एंड्रायड मोबाइल बरामद हुआ है। इसने मरुधर एक्सप्रेस में स्पेन की महिला का बैग चोरी किया था, जिसका मुकदमा थाना जीआरपी में दर्ज है।जीआरपी के हत्थे चढ़े लुटेरे मोहसिन ने ट्रेनों में की गई कई घटनाओं को कुबूला है। उसने बताया कि शौक पूरे करने को वह चलती ट्रेनों और रेलवे स्टेशन पर चोरी और लूट की घटनाएं करता है। करीब पांच महीने पहले मरुधर एक्सप्रेस में स्पेन की महिला का बैग चोरी किया था, जिसमें उसे यह विदेशी मुद्रा मिली थी। करीब डेढ़ महीने पहले उसने पैसेजर ट्रेन से एक यात्री का एंड्रायड फोन चोरी किया था।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button