कार व ओमनी की भिड़ंत में महिला गंभीर रूप से घायल

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क
शिव शंकर पाण्डेय
2सितम्बर
कानपुर देहात।
बेला बिधूना राष्ट्रीय मार्ग पर भेवान जैतपुर मोड़ केपास साइकिल सवार स्कूली बच्चों को बचाने के चक्कर में कार ओमनी की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें ओमनी सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची शिवली पुलिस ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली भेजा। जहां हालत गंभीर होने के चलते डाक्टरों ने उसे हैलट कानपुर रेफर कर दिया।
शुक्रवार की दोपहर बाद शास्त्री नगर रसूलाबाद निवासी सतीश चंद्र अपनी ओमनी कार से पत्नी अनीता को लेकर कानपुर दवा लेने जा रहे थे। अभी वह भेवान के जैतपुर मोड़ के समीप ही पहुंचे थे कि साइकिल पर सवार स्कूली बच्चों को बचाने के चक्कर में शिवली की तरफ से आ रही कार केयूवी हंड्रेड महिंद्रा से आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें ओमनी सवारअनीता गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं ओमनी चालक को आंशिक रूप से चोटे आई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची शिवली पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली भेजा ।जहां महिला की हालत गंभीर होने के चलते उसे कानपुर हैलट रिफर कर दिया गया। कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ओमनी व कार से मार्ग दुर्घटना में एक महिला घायल हो गई है। पीड़ित द्वारा तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।