उत्तर प्रदेशलखनऊ

मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के आदेश की उड़ी रही है धज्जियां

जनपद में विकास केवल कागजों व समीक्षा बैठकों में

जनपद के कमंचारी नही डरते आला अधिकारियों से

कैबिनेट मंत्री के कहने के बाद भी डीग जलालपुर मार्ग में नहीं हो रहा है कायं

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

भोगनीपुर तहसील के मलासा ब्लाक का मामला जहाँ किसी भी मंत्री की बात पर नही होता है अमल पुखरायाॅ कस्बे में जून मे पूवं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व 3 जून को परौख डेरापुर में आए राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने पेश होकर मलासा ब्लॉक के जलालपुर गांव की दोनों सड़कों की मरम्मत व डामरीकरण का आवेदन दिया गया था जिस पर एक माह बाद पूवं राष्ट्रपति सचिवालय भवन से जिलाधिकारी कानपुर देहात के यहां डीग से जलालपुर मार्ग की मरम्मत व डामरीकरण करने का आदेश हुआ था एक वर्ष से भी अधिक समय होने जा रहा है राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ,मुख्यमंत्री का आदेश हवा में उड़ रहा है दोनों भी सड़कों की अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी लोक निर्माण विभाग व नेशनल हाईवे ने सड़कों की मरम्मत नहीं की है ज्ञात हो कि डीघ से जलालपुर जाने वाले दोनों मार्ग बहुत बुरी तरह उखड़ गए हैं 1/1;2/2 फुट गहरे गड्ढे हो गए जिससे आए दिन किसानों के साथ सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है बाकी रही कसर अबैध मिटटी खनन से निकाल ट्रैक्टरो ने पूरी कर दी है जो रात दिन ट्रैक्टर मिट्टी में जाते हैं सड़कें बुरी तरह टूट गई है टूटी हुई सड़क में मिट्टी डालकर जिससे पीछे आने वाले वाहनों पर रात दिन दूर उड़ रही है आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है राष्ट्रपति प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का आदेश हवा में हो रहा है दीपावली के बाद कैबिनेट मंत्री व स्थानीय भोगनीपुर विधायक राकेश सचान भी जलालपुर गांव गए थे वहां भी सड़क मरम्मत की मांग की गई थी उनका भी आदेश हवा हवाई हो रहा है क्या गांव की जनता इसी तरह टूटी सड़कों मैं चलती रहेगी वह दुर्घटनाएं होती रहेंगी अकाल मौतें हो रही हैं दुर्घटनाओं में लोग चोटिल होते रहेगे ये बड़ा सवाल है जहां प़शासन अपनी वा वाही के लिए कानपुर देहात महोत्सव में लगा हुआ है वही किसी भी प्रशासनिक अधिकारी को लोगों की कोई फिक्र नहीं है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button