शराबियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
बी जी मिश्र
सवायजपुर,हरदोई।पाली नगर के मोहल्ला बेनीगंज खाराकुआ दुर्गा मंदिर स्थित आये दिन शराबी गाली गलौज करते रहते हैं इतना ही नहीं महिलाओं को देखकर यह लोग अश्लील हरकतें करने लगते हैं मोहल्ले वासी कई वर्षों से इन शराबियों की हरकतों से परेशान चले आ रहे थे सोमवार को मोहल्ले वासियों को शराबियों ने ज्यादा ही परेशान कर रखा था वही मोहल्ले वासियों ने शाम को थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पांडे को फोन से सूचना दी प्रभारी निरीक्षक ने आनन-फानन में कस्बे में तैनात कांस्टेबल गुंजन गिल को मौके पर भेजा भेज कर उन्होंने शराबियों को भगाया व चेतावनी दी अगर दोबारा शिकायत मिली तो जेल भेजने में उन्हें देर नहीं लगेगी कांस्टेबल गुंजन गिल के कड़े तेवर देखकर शराबियों में इस समय खौफ दिखाई दे रहा है वही मोहल्ले वासियों ने शराबियों के आतंक से राहत महसूस कर रहे हैं स्थानीय पुलिस की कार्यशैली की सराहना भी कर रहे हैं और मोहल्ले वासियों ने पुलिस प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि अगर शाम को पुलिस एक बार घूम जाए तो शराबियों को पुलिस का खौफ बना रहेगा जबकि या सड़क मार्ग नगर का मेन होने के कारण महिलाएं मंदिर जाया करती हैं छात्र-छात्राएं स्कूल जाती हैं वास्तविक भूदर मंदिर चौराहे पर शराबियों पर नकेल लगाना अति आवश्यक है कांस्टेबल ने जो शराबियों पर सख्ती दिखाई उससे मोहल्ले वासी खुश नजर आ रहे।