उत्तर प्रदेशलखनऊ

आरपीएफ ने ऊंचाहार एक्सप्रेस से पौने डेढ़ लाख रूपयो से भरा छूटा बैग यात्री को किया सुपुर्द

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
28 जुलाई 2023

#दिबियापुर,औरैया।

आरपीएफ इंस्पेक्टर फफूँद रजनीश राय ने बताया कि बीती रात्रि को झींझक हाल्टिंग स्टॉफ राम निवास ने सूचना दी कि एक यात्री का ब्लैक कलर का पिट्ठू बैग गाड़ी संख्या 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस के ब्रेकवान में छूट गया है जिसमे 143000/- रुपया व अन्य सामान है। उक्त सूचना पर वह व एएसआई सुखसागर सरोज, का0 गुलशन व जीआरपी फफूंद से का.आशीष को साथ लेकर उपरोक्त गाड़ी को अटेंड कर यात्री के बताए अनुसार उक्त बैग मिल गया जिसे आरपीएफ पोस्ट फफूँद में लाकर ।बैग मिलने की सूचना यात्री को दी गई। सूचना मिलने के बाद यात्री अपने भाई के साथ आरपीएफ पोस्ट फफूंद पर देर रात्रि आए जिन्होंने पूछने पर बताया कि साहब मैं रूरा से अपने घर झींझंक गाड़ी संख्या 14217 से आया और गलती से अपना पिट्ठू बैग गाड़ी में ही भूल गया था जिसकी सूचना झींझक में आरपीएफ को दी थी। उक्त यात्री का नाम धीरज तिवारी पुत्र बिशुन तिवारी निवासी वार्ड नंबर 8 ओमनगर झींझक थाना मंगलपुर जिला कानपुर देहात है, यात्री से पूछताछ कर संतुष्ट होने पर यात्री के द्वारा बैग खोला गया जिसमे 143000/- रुपया ,2 चेक बुक, 2 पास बुक, पेनकार्ड, आधार कार्ड आदि मिला ।यात्री का सामान ठीक ठीक पाए जाने पर इंस्पेक्टर रजनीश राय ने यात्री का बैग यात्री को ठीक ठीक सुपुर्द किया। गाड़ी संख्या 14217 प्लेटफार्म 3 पर समय 21/31 बजे आई समय 21/32 बजे रवाना हो गई।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button