उत्तर प्रदेशलखनऊ
अपर जिलाधिकारी ने एमआरएफ का किया निरीक्षण

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उत्तर प्रदेश।
औरैया। शुक्रवार 6 जनवरी 2023 को नगरपालिका की ओर से सोधेमऊ में स्थापित एमआरएफ (मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) सेंटर का अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सेंटर में स्थापित मशीनों को चलवा कर देखा गया। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि शीघ्र ही इस सेंटर में प्लास्टिक के साथ कागज और कपड़े की रीसाइक्लिंग कर कच्चा माल तैयार किया जाएगा, फिर कच्चे माल को फैक्ट्रियों को बेचा जाएगा। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राम आसरे मौजूद रहे।